अजित पवार (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News: महाराष्ट्र के स्थानीय निकायों के चुनाव 31 जनवरी से पहले कराने के निर्देश सर्वोच्च न्यायालय ने दिए हैं. संभावना जताई जा रही है कि चुनाव आयोग दो चरणों में राज्य में निकाय चुनाव करा सकता है तथा 10 नवंबर को चुनावी कार्यक्रम तथा आचार संहिता की घोषणा कर सकता है. इसी पृष्ठभूमि में उप मुख्यमंत्री अजीत पवार अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं. उन्होंने अपनी राकां के प्रमुख पदाधिकारियों को पूरी ताकत के साथ तैयारियों में जुटने तथा पार्टी के विधायकों को मुंबई की बजाय अपने चुनाव क्षेत्र में रह कर जनसंपर्क बढ़ाने और जनता के काम करने का निर्देश दिया है.
अपनी पार्टी को बेहद अनुशासित ढंग से संचालित करने के लिए मशहूर अजीत पवार हर मंगलवार को पार्टी के विधायकों एवं प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक करते. स्थानीय निकाय चुनावों की पृष्ठभूमि में मंगलवार की रात मुंबई के ट्राइडेंट होटल में आयोजित राकां पदाधिकारियों एवं नेताओं की बैठक में डीसीएम अजीत ने विधायकों को निर्देश दिया है कि वे बेवजह या फिर सिर्फ घूमने के मकसद से मुंबई न आएं. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में राज्य में स्थानीय निकायों के चुनाव होने हैं. इसलिए सभी को एकजूट होकर चुनावी तैयारियों में जुटना चाहिए तथा पार्टी की ताकत बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए.
गौरतलब हो कि निकाय चुनावों की पार्श्वभूमि में महायुति में सीटों के बंटवारे के दौरान भारी रस्साकशी देखने को मिल सकती है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित तमाम बड़े नेता महायुति में निकाय चुनाव लड़ने का दम भर रहे हैं. लेकिन सभी लोग ये भी कह रहे हैं कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान कर हुए कुछ जगहों पर फ्रेंडली फाइट हो सकती है. खासकर मुंबई, ठाणे, पुणे में महायुति में फ्रेंडली फाइट की संभावना व्यक्त की जा रही है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र की सारी जेलें भर दो…हम सड़क से नहीं हटेंगे, बच्चू कडू ने सरकार को ललकारा
ऐसी संभावनाओं को देखते हुए अजीत ने पूरे राज्य में सभी सीटों पर फिलहाल अपने दम पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने का निर्देश अपनी पार्टी के नेताओं और विधायकों को दिया है.