मुंबई एक्यूआई (सौ. सोशल मीडिया )
Air Pollution In Mumbai: लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण से मुंबई में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। धूल की परत और सांस संबंधी तकलीफों से लोग बेहाल हो रहे हैं। यहां तक प्रसिद्ध हस्तियों ने भी प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है।
मुंबई में चल रहे निर्माण कार्य, वाहनों के धुएं, ज्यादा नमी और समुद्र से आने वाली इनएक्टिव हवाओं की वजह से वायु पॉल्यूशन में वृद्धि हुई है। माझगांव व वलों के बाद अब बोरीवली और मालाड में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब हो गया है।
बुधवार को बोरीवली और मालाड में एयर क्वालिटी बहुत खराब कैटेगरी में रिकॉर्ड की गई। बुधवार को बोरीवली और मालाड की हवा बहुत खराब कैटेगरी में रिकॉर्ड की गई। बोरीवली में 301 और और मालाड में एक्यूआई 310 दर्ज की गई। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी, कांदिवली, माझगांव, मुलुंड, नेवी नगर कोलाबा और पवई में एक्यूआई हानिकारक रिकॉर्ड की गई।
मुंबई का औसत इंडेक्स 198 एक्यूआई रहा। पिछले दो दिनों से सुबह से ही कई इलाके स्मॉग से ढके हुए देखे जा रहे हैं। दिवाली के दौरान भी कई इलाकों में एयर क्वालिटी खराब कैटेगरी में रिकॉर्ड की गई थी। हालांकि बेमौसम की बारिश से थोड़ी राहत मिली थी। अब फिर आबोहवा बिगड़ती जा रही है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: 26/11 हमले के 17 साल बाद भी समुद्री सुरक्षा कमजोर, 23 पेट्रोल बोट्स खराब