
AIMIM पार्षद सहर शेख (सोर्स: सोशल मीडिया)
AIMIM Corporator Sahar Shaikh Viral Video: मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों में जीत के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की युवा पार्षद सहर शेख अपने एक ताजा बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। मुंब्रा में एनसीपी को मात देने वाली सहर ने इलाके को ‘हरा रंगने’ की बात कही है, जिससे सियासी तापमान बढ़ गया है।
महाराष्ट्र के निकाय चुनावों के नतीजों के बाद अब बयानों की जंग तेज हो गई है। इस कड़ी में सबसे अधिक चर्चा मुंब्रा से नवनिर्वाचित पार्षद सहर शेख की हो रही है। सहर शेख ने न केवल अपनी जीत का जश्न मनाया, बल्कि विरोधियों को चिढ़ाने के अंदाज में एक ऐसा बयान दिया जिसने मुंबई की राजनीति में ‘भगवाकरण बनाम हराकरण’ की नई बहस छेड़ दी है।
सहर शेख असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) की सबसे कम उम्र की विजयी प्रत्याशियों में से एक हैं। वे मात्र 22 साल की उम्र में पार्षद बनी हैं। उन्होंने मुंब्रा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार को हराकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया है। सहर के पिता, यूनुस शेख भी राजनीति में काफी सक्रिय रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सहर शेख अपनी जीत का श्रेय ईश्वरीय शक्ति को देते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि यह ताकत हमें अल्लाह ने दी है। अपने भाषण के दौरान उन्होंने एनसीपी (तुतारी) पर तीखा हमला बोला और कहा कि आने वाले पांच सालों में विरोधियों को और भी करारा जवाब दिया जाएगा। इस वीडियो की शुरुआत में सहर हारे हुए उम्मीदवार को मजाक भी उड़ाती नजर आती है। वह चेहरे पर मुस्कान के साथ कहती है ‘कैसा हराया…’
“Flower Nahi Fire”. Youngest AIMIM elected councilor Sahar Shaikh from Mumbrapic.twitter.com/MSne9iGyM2 — Sam Khan (@SamKhan999) January 19, 2026
सहर शेख ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य अगले चुनाव तक पूरे मुंब्रा को ‘हरे रंग’ में रंग देना है। उनके इस बयान का अर्थ राजनीतिक रूप से इलाके में एआईएमआईएम के पूर्ण वर्चस्व से लगाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि अगले 5 सालों में मुंब्रा की हर सीट पर ‘मजलिस’ का ही कब्जा होगा, क्योंकि जनता अब उनकी पार्टी की असली ताकत समझ चुकी है।
यह भी पढ़ें:- Ola स्कूटर बनी आग का गोला, पिता-मासूम बच्चे की बाल-बाल बची जान; देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO
सहर शेख की यह जीत महज एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह महाराष्ट्र में एआईएमआईएम के बढ़ते प्रभाव को भी दर्शाती है। पार्टी ने इस बार राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में से 12 में अपना खाता खोला है और कुल 126 सीटों पर जीत दर्ज की है। अकेले मुंबई बीएमसी (BMC) चुनावों में ओवैसी की पार्टी ने 8 सीटों पर अपना परचम लहराया है।
हालांकि, सहर शेख के ‘मुंब्रा को हरा रंगने’ वाले बयान ने विपक्षी दलों को आलोचना का मौका दे दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के बयान क्षेत्र में ध्रुवीकरण की राजनीति को बढ़ावा दे सकते हैं। फिलहाल, मुंब्रा में एआईएमआईएम समर्थकों के बीच भारी उत्साह है और वे इसे युवा नेतृत्व की बड़ी सफलता मान रहे हैं।






