अदिति तटकरे (सौ. सोशल मीडिया )
Aditi Tatkare On Fake Voter List: आगामी स्थानीय निकायों के चुनाव के मद्देनजर मीरा रोड में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत) के मध्यवर्ती कार्यालय का उद्घाटन महिला व बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे के हाथों गुरुवार को संपन्न हुआ।
कार्यालय उद्घाटन के दौरान पूर्व सांसद व मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे, ठाणे जिलाध्यक्ष नजी मुल्ला, मीरा भाईंदर जिलाध्यक्ष प्रमोद कांबले, शहनवाज सिद्दिकी रवि कांबले, अनु पाटील, मायाबाई कटारिया साजिद आसिफ पटेल, जक्की आसिफ पटेल (युवक जिलाध्यक्ष) ममता मोराईस (महिला जिलाध्यक्ष) आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर अदिति तटकरे ने मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर विपक्षी पार्टियों की भूमिका पर कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियां कुछ फेक नैरेटिव फैला रही थीं। चुनाव परिणाम आने पर वे शांत हो गई।
ये भी पढ़ें :- Mumbai में 17,733 करोड़ का सीमेंटीकरण प्रोजेक्ट अटका, अब तक 49% काम पूरा
इसी तरह जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार और एकनाथ शिंदे ने तीनों पार्टियों को साथ लेकर चुनाव लड़ा और महायुति सरकार को बहुमत से चुन कर जनता ने लाया तो विपक्षी पार्टियों ने फेक नैरेटिव बलाना शुरू कर दिया है। तटकरे ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची तैयार करने के बाद आपत्तियों और सुझाव के लिए समय दी जाती है। उस समय प्राप्त आपत्तियों और सुझाव के अनुसार मतदाता सूची में सुधार भी किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि करीब तीन, साढ़े तीन साल के बाद स्थानीय निकायों के चुनाव होने जा रहे है। जहां संभव होगा वहां हम महायुति में चुनाव लड़ेंगे। इस पर अंतिम फैसला पार्टी के कोर कमेटी करेगी।