अबू आजमी (pic credit; social media)
Abu Azmi Targeted BJP-RSS: गांधी जयंती के मौके पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रमुख अबू आजमी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में आरएसएस का कोई योगदान नहीं रहा और यह सच्चाई आज के बच्चों को पता होनी चाहिए।
एनए एजेंसी ANI से बातचीत में अबू आजमी ने कहा, बीजेपी जो भी काम करेगी वो मुसलमानों के खिलाफ ही करेगी। उसने एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया और न ही मंत्री बनाया। मुसलमानों के खिलाफ लगातार जहर घोला जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा दी जानी चाहिए और उन्हें यह सिखाया जाना चाहिए कि देश कैसे आजाद हुआ। “आज दुनिया बहुत तरक्की कर रही है, लेकिन हम अभी भी हिंदू-मुस्लिम के विवादों में फंसे हुए हैं, जिससे नफरत बढ़ती है। बच्चों को यह जानना चाहिए कि आजादी में किन लोगों ने कुर्बानी दी और जो लोग नफरत फैलाते हैं उनके बारे में सच पता चले।
आरएसएस पर निशाना साधते हुए आजमी ने कहा कि संगठन संविधान का पालन नहीं करता और सालों तक तिरंगा नहीं फहराया। “ये लोग एक ही रंग में पूरे देश को रंगना चाहते हैं। आज हर बच्चे को संविधान पढ़ने की जरूरत है ताकि देश में अमन और शांति कायम हो सके।”
इतिहास के पहलुओं को याद करते हुए उन्होंने कहा, हमने पढ़ा है कि आरएसएस के लोग जेल में बंद रहते हुए अंग्रेजों को पत्र लिखते थे कि हमें छोड़ दो, तो हम गांधी जी के स्वदेशी आंदोलन को रोक देंगे। इन्हें अंग्रेजों से पेंशन भी मिलती थी। भारत की आजादी में इन लोगों का योगदान क्या रहा, यह सच आज के लोगों को बताना बेहद जरूरी है।
अबू आजमी के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। उनके शब्द न सिर्फ बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हैं, बल्कि समाज में बढ़ती नफरत और शिक्षा की अहमियत पर भी ध्यान खींचते हैं।
गांधी जयंती के मौके पर दिए गए ये बयान मानवता, समानता और देश के इतिहास को याद रखने का संदेश भी देते हैं। आजमी का कहना है कि बच्चों को सच्चाई और संविधान की शिक्षा देकर ही समाज में अमन-शांति कायम की जा सकती है।