
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि सरकार ने महाराष् को पंप स्टोरेज हब बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके तहत राज्य में पंप स्टोरेज परियोजनाओं की स्थापना के लिए अब तक कुल 54 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इन करारों से राज्य की पंप स्टोरेज बिजली उत्पादन क्षमता 76,115 मेगावॉट तक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य को पंप स्टोरेज हब बनाने के लक्ष्य की घोषणा करते हुए बताया कि महाराष्ट्र ने पंप स्टोरेज में 76,115 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता का मुकाम हासिल किया है।
इन परियोजनाओं से 5,800 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी, जिसमें 23,800 करोड़ रुपये का निवेश और 11,500 रोजगार सृजन होंगे। मुख्यमंत्री फडणवीस की उपस्थिति में बुधवार को जल संसाधन विभाग और जेएसडब्ल्यू निओ एनर्जी लिमिटेड, महाजेनको रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड और न्यू एशियन इंफ्रास्ट्रक्बर डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बीच तीन महत्वपूर्ण पंप स्टोरेज जलविद्युत परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
महाराष्ट्र पंप स्टोरेज क्षमता के मामले में देश में अग्रणी है। हमारे पास अनुकूल वातावरण उपलब्ध है। केंद्र सरकार का सहयोग मिल रहा है और इन परियोजनाओं को गति मिलेगी, नवीकरणीय ऊर्जा में अस्थिरता को संतुलित करने के लिए पंप स्टोरेज परियोजनाएं बेहद उपयोगी साबित होंगी। सभी विभाग समन्वय से काम करेंगे ताकि परियोजनाएं जल्द से जल्द पूरी हों।”
-देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री
ये भी पढ़ें :- MMRDA मेट्रो-4 को लोकल ट्रेन से जोड़ेगा, कांजुरमार्ग में 93 करोड़ की लागत से बनेगा 740 मीटर लंबा पैद
इन परियोजनाओं में कुल 4।06 लाख करोड़ का निवेश होगा और 1।25 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।






