महिला को स्मार्ट कहने पर हो गई जेल, कोर्ट ने बताया अश्लीलता
नवभारत डेस्क: Gangs of Wasseypur इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है। इस मूवी में मनोज वाजपेयी का एक डायलॉग है जो कापी पॉपुलर है। इस मूवी में उनका डायलॉग है बियाह हो गया है तुम्हारा या कंवारी हो…। अब इसी तरह का एक मैसेज करने पर युवक को जेल जाना पड़ा है। जी हां, सही सुना आपने ऐसे ही एक मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। आइए बताते हैं कि क्या है पूरा मामला।
महाराष्ट्र के दिंडोशी की एक सत्र अदालत ने यह फैसला सुनाया है कि किसी अनजान महिला को आप पतली हैं, बहुत स्मार्ट और गोरी दिखती हैं और मैं आपको पसंद करता हूं जैसे संदेश भेजना अश्लीलता के समान है।
कोर्ट ने इस मामले में कहा कि ऐसा मैसेज महिला की गरिमा की बेइज्जती करने जैसा है। अदालत ने आरोपी व्यक्ति पर एक पूर्व पार्षद को व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजने के आरोप में यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि कोई भी विवाहित महिला या फिर उसका पति ऐसे व्हाट्सएप संदेशों और अश्लील तस्वीरों को बर्दाश्त नहीं करेगा, खासकर तब जब संदेश भेजने वाला तथा महिला एक-दूसरे को नहीं जानते हों।
अदालत ने यह पाया कि शिकायतकर्ता को रात 11 बजे से 12.30 बजे के बीच तस्वीरें और मैसेज भेजे गए, जिनमें लिखा था, आप पतली हैं, आप बहुत स्मार्ट दिखती हैं, आप गोरी हैं, मेरी एज 40 साल है, आप शादीशुदा हैं या नहीं? और मैं आपको पसंद करता हूं। इस मामले में आरोपी को 2022 में मजिस्ट्रेट अदालत ने दोषी ठहराया था औऱ उसे तीन महीने जेल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि बाद में उसने इस फैसले को सत्र न्यायालय में चुनौती दी। अब सत्र न्यायालय ने उसके सजा को बरकरार रखा है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें!
आरोपी ने कोर्ट में दावा किया कि उसे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की वजह से झूठा फंसाया गया है। हालांकि अदालत ने आरोपी की दलील खारिज करते हुए कहा कि उसका कोई भी सबूत साबित नहीं हो रहा है। साथ ही अदालत ने ये भी कहा कि कोई भी महिला किसी आरोपी को इस तरह के झूठे मामले में फंसा कर वो अपनी गरिमा को दांव पर नहीं लगाएगी।