पावर सप्लाई ठप होने से मुंबई में फंसी मोनोरेल (Image- Social Media)
Mumbai Monorail Rescue: मुंबई में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच, बिजली आपूर्ति बाधित होने से मोनोरेल हवा में लटक गई। यात्री ट्रेन के अंदर ही फंस गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए, क्रेन की मदद से अंदर फंसे यात्रियों को निकालने का फैसला किया गया। फिलहाल, बचाव अभियान तेज़ी से चल रहा है। बीएमसी के मुताबिक, ट्रेन में अभी करीब 150 लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का काम जारी है।
मुंबई मेट्रो प्रशासन ने बताया कि मैसूर कॉलोनी स्टेशन के पास एक मोनोरेल ट्रेन की बिजली आपूर्ति में मामूली समस्या आ गई है। हमारी संचालन और रखरखाव टीमें मौके पर मौजूद हैं और इसे जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रही हैं।
मेट्रो प्रशासन ने यह भी कहा, “वर्तमान में, वडाला और चेंबूर के बीच सिंगल लाइन पर सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। हम आपके धैर्य के लिए तहे दिल से धन्यवाद देते हैं और आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। निश्चिंत रहें, जल्द से जल्द सामान्य सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।”
सीएम फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि किसी तकनीकी कारण से चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच एक मोनोरेल फंस गई है। एमएमआरडीए, अग्निशमन विभाग और नगर निगम समेत सभी एजेंसियां मौके पर पहुँच गई हैं। सभी यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसलिए किसी को भी चिंता या घबराहट की ज़रूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। मैं सभी से धैर्य बनाए रखने का अनुरोध करता हूं। मैं एमएमआरडीए आयुक्त, नगर आयुक्त, पुलिस और सभी संबंधित एजेंसियों के संपर्क में हूं। इस घटना के कारणों की भी जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें- जिमलगट्टा आश्रमशाला के 9 शिक्षकों पर 423 छात्रों का जिम्मा, खतरे में छात्रों का शैक्षणिक भविष्य
बता दें कि इससे पहले भी मोनोरेल इसी तरह हवा में अटक चुकी है। पिछले रिकॉर्ड्स की बात करें तो 15 मार्च 2015 और 12 अगस्त 2019 को मोनोरेल में बिजली कटौती और तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से फंस चुकी है। आज की घटना में भी कुछ ऐस ही हुआ। यहां फायर ब्रिगेड की टीमें लोगों के राहत बचाव के कार्य में जुटी हुई है। सोशल मीडिया पर जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो MMRDA ने इसको लेकर जांच का आश्वासन दिया है।