31 मार्च तक स्थायी रूप से कटे कनेक्शनों के लिए अभय योजना। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: जिन 37,834 बिजली उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन स्थायी रूप से काटे गए थे, उन्हें अभय योजना का लाभ लेकर बकाया राशि से राहत मिली है। इनमें से सबसे अधिक ग्राहक 10,196 नागपुर जिले से हैं। इस योजना की अवधि 31 मार्च को समाप्त हो रही है। इसके तहत स्थायी रूप से काटे गए कनेक्शन की मूल राशि 31 मार्च 2014 से पहले चुकाने पर ब्याज और विलंब शुल्क माफ किया जा रहा है। पुनः कनेक्शन भी लिया जा सकता है।
मूलधन का 30 प्रतिशत भुगतान करने के बाद शेष राशि को 6 किस्तों में चुकाने की सुविधा भी है। कम दबाव वाले ग्राहकों को एकमुश्त भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, तथा अधिक दबाव वाले ग्राहकों को 5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। विदर्भ की बात करें तो अब तक 37,834 ग्राहकों ने 40 करोड़ 33 लाख 85 हजार रुपए का भुगतान किया है और बकाया पर ब्याज और विलंब शुल्क की छूट पाकर बकाया से मुक्त हो गए हैं।
सर्वाधिक 10,196 ग्राहक नागपुर जिले से हैं। इसके बाद बुलढाणा जिले से 5,893 और गढ़चिरौली जिले से 3,902 ग्राहक हैं। इसके अलावा अकोला 2,929, वाशिम 2,872, यवतमाल 2,586, अमरावती 2,444, गोंदिया 2,153, चंद्रपुर 2,006, वर्धा 1,926 और भंडारा 927 जिले के ग्राहक शामिल हैं।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
महावितरण ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि 1 अप्रैल से इस योजना का लाभ लेने वाले ग्राहकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे सभी बकाएदारों के बिजली कनेक्शन की जांच की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, जमीन खरीदने वाले को बिजली बिल का भुगतान करना अनिवार्य है। महावितरण ने कहा है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है।