ऑपरेशन अभ्यास' के नाम से मुबंई में किया गया मॉक ड्रिल
मुंबई : केंद्रीय गृह विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार उरण के एन.आई हाई स्कूल के परिसर में ‘ऑपरेशन अभ्यास’ नामक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. आपातकालीन स्थितियों के तैयारियों की जांच करने के लिए आयोजित इस मॉक ड्रिल के शुरू होने से पहले नागरिक सुरक्षा बल द्वारा शहर के 7 स्थानों पर सायरन बजाया गया. जिसमें तहसील कार्यालय, उरण, ओएनजीसी कॉलोनी, ग्रुप ग्राम पंचायत, चाणजे, जीटीपीएस कंपनी, बोकडवीरा, बालमेर लॉरी, भेंडखल, ऑल कार्गो कंपनी, कोप्रोली, बल्क गेट कंपनी, मोरा, पंचायत शामिल थे.
5 मिनट के लिए ब्लैकआउट
यह मॉक ड्रिल शाम 4 बजे शुरू किया गया था. वहीं रात में 8 बजे उरण शहर के कुछ हिस्सों में 5 मिनट के लिए ब्लैकआउट (प्रकाश व्यवस्था बंद) कर दिया गया था. मॉक ड्रिल में राजस्व प्रशासन, नागरिक सुरक्षा बल, पुलिस, पुलिस प्रशासन, उरण नगर परिषद, सिडको फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
नागपुर में Operation Sindoor को लेकर मचा जश्न, ‘वंदे मातरम, भारत माता की जय’ के लगे नारे
युद्ध के दौरान सुरक्षा के दिए गये टिप्स
इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि युद्ध की स्थिति उक्त विभागों के अधिकारी और कर्मचारी स्वयं की तथा दूसरों की सुरक्षा कैसे करेंगे, उसके लिए उनकी कितनी तैयारी है, इसकी जांच करने के लिए मॉक ड्रिल किया गया है. इस अवसर पर सांसद धैर्यशील पाटिल, उरण विधायक महेश बालदी, प्रशांत ठाकुर, उपविभागीय अधिकारी पवन चांडक, उरण तहसीलदार डॉ. उद्धव कदम, सहायक पुलिस आयुक्त (पोर्ट विभाग) नवी मुंबई विशाल नेहुल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सागर पाठक, उरण पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र मिसाल, उरण नगर परिषद के मुख्य अधिकारी समीर जाधव और सभी विभागों के आपदा मित्र अधिकारी उपस्थित थे.