माणिकराव कोकाटे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Manikrao Kokate Removed From Agriculture Ministry: महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे को बड़ा झटका लगा है। लगातार विवादों में चल रहे कोकाटे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्शन ले लिया है। कोकाटे से कृषि मंत्रालय छीन लिया गया है और उन्हें खेल एवं युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास मंत्रालय दिया गया है। कोकाटे का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान महाराष्ट्र विधान परिषद में मोबाइल पर रमी गेम खेलते नज़र आ रहे थे।
माणिकराव कोकाटे, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कोटे से मंत्री हैं। इस मामले में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने 24 जुलाई को कहा था कि कोकाटे से आमने-सामने बैठक होगी, जिसमें उनके पक्ष को सुना जाएगा। उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
Maharashtra Minister Manikrao Kokate has been appointed as the new Sports Minister of Maharashtra, while he has been removed from the Agriculture Ministry. pic.twitter.com/1V341WOyiz
— ANI (@ANI) July 31, 2025
डिप्टी सीएम अजित पवार ने गुरुवार यानी 31 जुलाई को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। इसके कुछ ही घंटों बाद यह कार्रवाई की गई। अब कृषि मंत्रालय की ज़िम्मेदारी एनसीपी नेता दत्तात्रेय भरणे को दी गई है। भरणे पुणे ज़िले की इंदापुर सीट से एनसीपी विधायक हैं। वहीं, माणिकराव कोकाटे नासिक ज़िले की सिन्नर सीट से विधायक हैं।
अब एनसीपी नेता दत्तात्रय भरणे महाराष्ट्र के के नए कृषि मंत्री होंगे, क्योंकि माणिकराव कोकाटे से कृषि विभाग छीन लिया गया है और इस विभाग की ज़िम्मेदारी अब भरणे को दी गई है। साथ ही, माणिकराव कोकाटे अब राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री होंगे।
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) विधायक रोहित पवार ने माणिकराव कोकाटे का विधान परिषद में मोबाइल पर रमी खेलते हुए एक वीडियाे सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- किसानों के खेतों में आओ महाराज।
“#जंगली_रमी_पे_आओ_ना_महाराज…!”
सत्तेतल्या राष्ट्रवादी गटाला भाजपला विचारल्याशिवाय काहीच करता येत नाही म्हणूनच शेतीचे असंख्य प्रश्न प्रलंबित असताना, राज्यात रोज ८ शेतकरी आत्महत्या करत असताना सुद्धा काही कामच नसल्याने कृषिमंत्र्यांवर रमी खेळण्याची वेळ येत असावी.
रस्ता भरकटलेल्या… pic.twitter.com/52jz7eTAtq
— Rohit Pawar (@RRPSpeaks) July 20, 2025
राेहित पवार ने वायरल वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र में रोजाना औसतन 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। फसल बीमा की समस्या हो, कर्जमाफी हो या फसलों के उचित दाम, सरकार का ध्यान कहीं नहीं है। लेकिन कृषि मंत्री के पास सदन के दौरान रम्मी खेलने का समय है।