FILE- PHOTO
अहमदनगर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर जिले (Ahmednagar district) में प्रदर्शन के बाद अज्ञात लोगों की ओर से कथित तौर पर किए गए पथराव में दो लोग घायल हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद मंगलवार शाम को संगमनेर कस्बे के बाहरी इलाके में पथराव की यह घटना हुई। अधिकारी के मुताबिक, पथराव से तनाव फैलने के कारण इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
पुलिस अधीक्षक राकेश ओला (Rakesh Ola) ने कहा, ‘‘मोर्च दोपहर 12 बजे समाप्त हुआ। घटना सामनापुर गांव में हुई, जो संगमनेर से पांच किलोमीटर दूर है। लौट रहे लोगों में शामिल कुछ असमाजिक तत्वों ने कथित तौर पर पथराव किया और दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।” ओला ने बताया, ‘‘दो स्थानीय लोग घटना में घायल हुए हैं।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और असमाजिक तत्वों को तितर-बितर कर दिया गया।” ओला ने कहा कि इलाके में तनाव होने के मद्देनजर सामनापुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सामनापुर इलाके में स्थिति अब शांतिपूर्ण है और लोगों को अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'(एजेंसी)