ठाणे MIDC में लगी आग, फोटो- सोशल मीडिया
Badlapur MIDC Blast: ठाणे जिले के बदलापुर स्थित खरवाई MIDC में बुधवार रात उस वक्त दहशत फैल गई जब पैसिफिक केमिकल कंपनी में एक के बाद एक कई भीषण धमाके हुए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे 3 किलोमीटर दूर तक दिखाई दीं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आने वाले बदलापुर के खरवाई MIDC में 7 जनवरी की रात एक भयानक हादसा हुआ। पैसिफिक केमिकल कंपनी में रात के समय अचानक आग लगी, जिसने जल्द ही भीषण विस्फोटों का रूप ले लिया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, करीब 15 से 30 मिनट के अंतराल में लगभग 8 से 10 धमाके हुए। इन धमाकों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास की धरती कांपने लगी, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
हादसा इतना भीषण था कि आग की लपटें और धुएं का गुबार 2 से 3 किलोमीटर दूर से भी साफ देखा जा सकता था। धमाकों की गूंज ने पूरे इलाके में दहशत पैदा कर दी थी। सूचना मिलते ही बदलापुर दमकल विभाग की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर रवाना हुईं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और स्थिति को नियंत्रित किया।
इस बड़ी त्रासदी में सबसे राहत की बात यह रही कि किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है। चूंकि विस्फोट रात के समय हुए थे, इसलिए फैक्ट्री के अंदर मजदूर या अन्य स्टाफ मौजूद नहीं था। आग बुझाने के बाद दमकल विभाग ने फैक्ट्री के भीतर सर्च ऑपरेशन भी चलाया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अंदर फंसा तो नहीं है। फिलहाल, पैसिफिक केमिकल कंपनी में हुए इन विस्फोटों के सही कारणों की जांच की जा रही है।
#WATCH ठाणे, महाराष्ट्र: कल शाम 6.50 बजे बदलापुर के खारपुड़ी MIDC (महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) इलाके में पैसिफिक केमिकल कंपनी में भीषण आग लग गई। (वीडियो सोर्स: फायर ऑफिसर) pic.twitter.com/leRZFWykV6 — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2026
यह भी पढ़ें:किडनी निकालते वक्त 3 की मौत! मास्टरमाइंड डॉ. रवींद्रपाल सिंह की बेल खारिज; पुलिस के हाथ लगे सबूत
जहां एक ओर बदलापुर में कोई जानहानि नहीं हुई, वहीं मुंबई के अंधेरी इलाके में एक अन्य दुखद घटना में दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा अंधेरी पूर्व के चांदीवली स्थित नारायण प्लाजा बिल्डिंग (टेक्स सेंटर) की तीसरी मंजिल पर स्थित एक ऑफिस में हुआ। आग लगने के बाद इमारत में धुआं भर गया, जिससे वहां मौजूद दो लोग बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।