
तेंदुआ (सोर्स: सोशल मीडिया)
Ambernath News In Hindi: अंबरनाथ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाकों में तेंदुए की लगातार मौजूदगी से लोगों में भय का माहौल बन गया है। बीते कुछ दिनों में तेंदुए द्वारा चार गायों को मार दिए जाने की घटनाओं के बाद ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, पिछले करीब एक महीने से अंबेशिव, काराव और वांगणी जैसे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर तेंदुए के दिखाई देने की खबरें सामने आ रही हैं। तेंदुए के शिकार की घटनाओं के कारण खासतौर पर रात के समय लोग घरों से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि तेंदुए की सूचना देने के बावजूद अब तक वन विभाग उसे पकड़ने में सफल नहीं हो पाया है। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है और वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रदेश महासचिव अविनाश देशमुख के नेतृत्व में बुधवार को बदलापुर स्थित वन विभाग कार्यालय के बाहर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया। राकां पदाधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को तेंदुए की प्रतिकृति सौंपकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
अविनाश देशमुख ने कहा कि तेंदुए की वजह से ग्रामीणों की जान-माल को खतरा बना हुआ है। उन्होंने मांग की कि बदलापुर से सटे ग्रामीण इलाकों में घूम रहे तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें :- Fraud: भूमि निवेश के नाम पर 64 लाख की ठगी, ठाणे में महिला समेत सात पर केस दर्ज
राकां नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि वन विभाग ने तत्काल ठोस कदम नहीं उठाए, तो इस मुद्दे को लेकर आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर इलाके में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।






