
File Photo
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में एक परिसर में भीषण आग लगने से चार गोदाम जलकर खाक हो गए। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि दापोडा इलाके में स्थित एक गोदाम परिसर में बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे आग लग गई।
हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। सावंत ने कहा, ‘‘ भिवंडी निजामपुर और ठाणे के नगर निकायों की दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया।” उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। (एजेंसी)






