
Maharashtra,Nandurbar, Civil Hospital, Civil Hospital CMO M Sawan Kumar
नंदुरबार: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नंदुरबार (Nandurbar) के सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में 179 बच्चों की मौत हो गई। यह आंकड़ा पिछले तीन महीने का है। बच्चों की मौत का आंकड़ा देखते हुए मिशन ‘लक्ष्य-80 दिन’ (Lakshya-80 Din) शुरू किया गया है। अगस्त महीने में 86 बच्चों की मौतें हुई हैं।
#WATCH | Nandurbar, Maharashtra | 179 children died in the civil hospital in the last three months. Nandurbar CMO M Sawan Kumar says, “Looking at the data 75 deaths in July, 86 deaths in August and 18 deaths in September till now happened in Nandurbar district. Major reasons… pic.twitter.com/a0HFiCKnuu — ANI (@ANI) September 16, 2023
किन बिमारियों की वजह से होती है बच्चों की मौत?
सिविल अस्पताल के सीएमओ एम सावन कुमार (CMO M Sawan Kumar) कहते हैं कि आंकड़ों पर नजर डालें तो नंदुरबार जिले (Nandurbar district) में अब तक जुलाई में 75 मौतें, अगस्त में 86 मौतें और सितंबर में 18 मौतें हुई हैं। मौतों के प्रमुख कारण जन्म के समय कम वजन, जन्म के समय दम घुटना, सेप्सिस और श्वसन संबंधी बीमारियां हैं।
70% मौतें 0-28 दिन के शिशुओं की होती हैं
सीएमओ ने बताया कि 70% मौतें 0-28 दिन के शिशुओं की होती हैं। यहां कई महिलाओं में सिकल सेल होता है जिसके परिणामस्वरूप प्रसव के दौरान जटिलताएं होती हैं। इन सभी मुद्दों को हल करने के लिए हमने मिशन ‘लक्ष्य 84 दिन’ शुरू किया है।






