मंत्री अदिति तटकरे व गिरीश महाजन (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र की महायुति सरकार में रायगढ़ जिले के पालकमंत्री पद को लेकर जारी उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना एवं अजित पवार की एनसीपी के बीच रस्साकशी अभी खत्म नहीं हुई है। लेकिन 1 मई को महाराष्ट्र दिन के मौके पर झंडा वंदन करने वाले मंत्रियों की जो सूची आई है, उससे ये संकेत मिले हैं कि रायगढ़ का झंडा महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अदिति तटकरे के ही हाथों में रहेगा अर्थात अदिति ही रायगढ़ जिले की पालकमंत्री रहेंगी।
कुछ ऐसे ही संकेत नासिक जिले के पालकमंत्री पद को लेकर भी सामने आए हैं। पालघर जिले में झंडा वंदन करने अधिकार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी मंत्री गिरीश महाजन को मिला है। नासिक पालक मंत्री पद को लेकर शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी के बीच खींचतान चल रही है। इस बीच महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोण के लिए मंत्री की सूची जारी हुई है।
बता दें कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस, 1 मई यानी महाराष्ट्र दिन तथा 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालयों पर जिले के पालक मंत्रियों द्वारा ध्वजारोहण किए जाने की परंपरा रही है।
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्ववाली महायुति सरकार 2.0 के दौरान रायगढ़ जिले एवं नासिक जिले में पालकमंत्री पद को लेकर शिवसेना शिंदे गुट ने विरोध दर्ज कराया था। जिसकी वजह से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रायगढ़ के लिए पालकमंत्री घोषित की गई महिला विकास एवं बाल कल्याण मंत्री अदिति तटकरे तथा नासिक में मंत्री गिरीश महाजन के पालक मंत्री की नियुक्ति पर रोक लगा दी थी।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
शिवसेना शिंदे गुट अपने नेता व मंत्री भरत गोगावले को रायगढ़ का पालक मंत्री बनाना चाहता है। लेकिन 1 मई को ध्वजारोहण करने का अधिकार मिलने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रायगढ़ जिले की पालकमंत्री अदिति तटकरे हैं बनेंगी।