
Maharashtra New CM: 5 घंटे, 4 बैठक और नतीजा शिफर, मुख्यमंत्री पद पर कौन लगा रहा अड़ंगा
नई दिल्ली: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आए हुए एक सप्ताह से भी अधिक का समय हो गया है, लेकिन अभी भी मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। महायुति गठबंधन में पहले बीजेपी और शिवसेना में सीएम पद को लेकर तकरार चली और आखिरी में एकनाथ शिंदे ने सरेंडर कर दिया। इसके बाद अब इतना तो साफ है कि मुख्यमंत्री भाजपा का ही होगा।
अब बात आती है देवेंद्र फडणवीस की, क्या वो फिर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे या भाजपा हर बार कि तरह इस बार भी किसी नए चेहरे को आगे कर के सबको चौंकाएगी। फिलहाल गुरुवार को दिल्ली में देर रात तक बैठकों का दौर चला, लेकिन सीएम पद पर क्या फैसला हुआ यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
महाराष्ट्र की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर महायुति (बीजेपी, शिवसेना एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार) के नेताओं की गुरुवार रात मीटिंग हुई। 2 घंटे से अधिक देर तक चली इस बैठक में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। इस बैठक से पहले देवेंद्र फडणवीस तथा अजित पवार की बैठक हुई। यह मीटिंग दिल्ली में सुनील तटकरे के घर पर हुई। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार बनाने पर चर्चा हुई और मंत्रालय को लेकर भी बात हुई। इस दौरान क्या फैसला हुआ ये साफ नहीं हो पाया है।
महाराष्ट्र की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें






