राज ठाकरे (फोटो: पीटीआई)
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) भी इस चुनाव को जीतने में पूरा जोर आजमा रही है और रणनीति बना रही है। इसी बीच पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए और दो नए उम्मीदवारों की घोषणा की है।
मनसे ने राज ठाकरे ने चंद्रपूर और राजुरा विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। चंद्रपूर विधानसभा सीट से मनदीप रोडे और राजुरा सीट से सचिन भोयर को उम्मीदवार बनाया है।
आज नवनिर्माण यात्रेच्या दरम्यान, सन्माननीय राजसाहेबांनी चंद्रपूर विधानसभा मतदारसंघ-७१ (अनुसूचित जातींसाठी राखीव ) , इथे श्री. मनदिप रोडे यांची तर राजुरा विधानसभा-७० या मतदारसंघासाठी श्री. सचिन भोयर यांच्या उमेदवारीची घोषणा केली.
श्री. मनदिप रोडे व श्री. सचिन भोयर यांना… pic.twitter.com/LphxQBo39j
— MNS Adhikrut – मनसे अधिकृत (@mnsadhikrut) August 22, 2024
इससे पहले ठाकरे ने मुंबई की शिवडी विधानसभा सीट से बाला नांदगांवकर और पंढरपुर से दिलीप धोत्रे को पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया था। MNS की रणनीति ने महाविकास अघाड़ी और महायुति दोनों को चिंतित कर दिया है।
राज ठाकरे ने हाल में ही कहा था कि उनकी पार्टी राज्य में 225 से 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि वे गठबंधन और सीट बंटवारे के बारे में भ्रमित न हों और चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार रहें।
यह भी पढ़ें: 24 अगस्त को पूरे महाराष्ट्र में बंद, ठाकरे बोले- ये होना चाहिए हमारा उद्देश्य
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान राज ठाकरे ने एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की थी और नरेंद्र मोदी के प्रति अपना समर्थन जताया था। महायुति की कुछ रैलियों में भी वे नजर आए थे, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि विधानसभा चुनाव में वे महायुति के साथ गठबंधन कर सकते हैं और सीट बंटवारे में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मनोज जरांगे के विधानसभा चुनाव लड़ने पर बढ़ा सस्पेंस, 29 की प्रस्तावित बैठक हुई स्थगित
लोकसभा चुनाव में महायुति (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी) का प्रदर्शन काफी खराब रहा और 48 लोकसभा सीटों में से केवल 17 सीट ही जीत सकीय थी। जबकि, महाविकास अघाड़ी को 30 सीटों पर जीत मिली। इस खराब प्रदर्शन के बाद अब महायुति विधानसभा चुनाव में अपना पूरा जोर लगा रही है। वहीं, महाविकास अघाड़ी भी अपना प्रदर्शन बरकरार रखने की कोशिश में है।