महायुति (सौजन्य-एक्स)
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसी के साथ सियासी गठबंधनों में शामिल राजनीतिक दलों के बीच सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप देने की कवायद भी तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में सीटों का बंटवारा लगभग फाइनल हो चुका है।
सूत्रों का दावा है कि चर्चा के दौरान बीजेपी ने एक बार फिर से बड़ा दिल दिखाया है। बीजेपी पहले 160 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी लेकिन अब 151 सीटों पर ही बीजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी। शेष 137 सीटों पर महायुति में शामिल सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की राकां के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। दावा किया जा रहा है कि 137 में से शिवसेना (शिंदे गुट) को 84 तो वहीं अजीत की राकां को 53 सीट मिलेंगी।
महायुति में सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय के लिए पहले दिल्ली और बाद में चंडीगढ़ में शुक्रवार की देर रात तक बैठक चली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रमुख उपस्थिति में हुई बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं अजीत पवार के बीच करीब ढाई घंटों तक चली। चर्चा के दौरान सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई।
सूत्रों का दावा है कि बंटवारे में बीजेपी को 151, शिवसेना (शिंदे गुट) को 84 सीटें और राकां अजीत पवार को 53 सीटें मिली हैं। बैठक में शाह ने सीएम शिंदे और डीसीएम देवेंद्र व अजीत से मतभेद व अदला-बदली की संभावनावाली कुछ सीटों का मसला महाराष्ट्र में आपसी सामंजस्य बनाकर हल करने का सुझाव दिया है। रविवार को महायुति के महाराष्ट्र के तीनों प्रमुख नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीटों के बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं।
हालांकि, बैठक के बाद जो कुछ घटित हुआ उससे महाराष्ट्र में अगले सीएम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ में बैठक के बाद शाह और शिंदे के बीच बंद कमरे में करीब 20 मिनट तक चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें- अजित पवार का लाडली बहनों से वादा, बंद नहीं होगी योजना, जरूरत पड़ी तो केंद्र से मंगाएंगे फंड
इस दौरान फडणवीस एवं अजीत कमरे से बाहर थे। सूत्रों का दावा है कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व एकनाथ शिंदे से बेहद खुश है और शीर्ष नेतृत्व ने बीजेपी की राज्य इकाई को चुनाव में शिंदे की छवि का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
बैठक में शाह ने अजीत को कुछ कम सीटों पर समझौता करने की सलाह दी। इस दौरान शाह ने प्रभावित होने वाले नेताओं का दूसरे माध्यम से अधिक से अधिक लाभ देकर पुनर्वास करने का आश्वासन भी अजीत को दिया। बैठकों के बाद अजीत ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही। महायुति में सब कुछ ठीक चल रहा है।
मुंबई की 36 विधानसभा सीटों के लिए महायुति का फॉर्मूला इस प्रकार होगा। बीजेपी को 18 सीट, शिवसेना (शिंदे गुट) के 16 सीट, राकां (अजीत पवार) को 2 सीटे मिलेगी।
यह भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी के बेटे MLA जीशान का पोस्ट, लिखा- धोखे से मार देते हैं, गीदड़ भी शेर को…