शरद पवार के निर्वाचन क्षेत्र पर कांग्रेस ने ठोका दावा (फोटो सौजन्य- सोशल मीडिया)
माढ़ा: महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर सभी सियासी दल और उनके नेता तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच खबर सामने आ रही है कि माढ़ा विधानसभा क्षेत्र की सीट पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने दावा किया है। धनाजी साठे ने माढ़ा सीट को लेकर मीनल साठे को मध्य से कांग्रेस से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की। इस सीट पर शरद पवार की पार्टी का वर्चस्व रहा है।
माढ़ा निर्वाचन क्षेत्र शरद पवार की पारंपरिक सीट है। कांग्रेस के इस सीट पर दावा करने के बाद एक बार फिर माढ़ा में राजनीति गरमा गई है। हाल में हुए लोकसभा चुनाव में माढ़ा विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में चर्चा में रहा था। इस सीट पर बीजेपी और शरद पवार की पार्टी एनसीपी के बीच मुकाबला हुआ। धैर्यशील पाटिल ने बीजेपी के निंबालकर को हराया था।
सोलापुर जिले में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने राकांपा शरद पवार समूह के माढ़ा निर्वाचन क्षेत्र पर दावा किया है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व विधायक धनाजी साठे ने आज माढ़ा विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने माधा नगर पंचायत की महापौर मीनल साठे को माढ़ा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने की मांग की। समझा जाता है कि शेयरों ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।
यह भी पढे़ं:- विधानसभा चुनाव के लिए अगले महीने होगा MVA में सीटों का बंटवारा
कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी माढ़ा विधानसभा क्षेत्र से जनसंवाद यात्रा निकालेंगे। माढ़ा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने महाविकास अघाड़ी का धर्म निभाते हुए राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के उम्मीदवार के लिए प्रचार किया। कार्यकर्ताओं की मांग है कि मीनल साठे को महा विकास अघाड़ी द्वारा माढ़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। अनुमान है कि माढ़ा विधानसभा क्षेत्र को लेकर कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गुट के बीच रस्साकशी होगी। कांग्रेस और राकां पवार गुट में दरार के संकेत मिल रहे हैं। एनसीपी अजीत गुट के बबन शिंदे वर्तमान में माढ़ा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। बबन शिंदे ने अपने बेटे रणजीत सिंह शिंदे के साथ शरद पवार से मुलाकात की। इससे ताजा राजनीतिक घटनाक्रम में नाटकीय बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं।