प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Latur Molestation Case News: महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक निजी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील टिप्पणियां करने के आरोप में 53 वर्षीय लिपिक दत्तात्रय मार्तंड भुतमपल्ले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय अदालत ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इसके साथ ही दो अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस निरीक्षक संतोष पाटिल के अनुसार, स्कूल की एक छात्रा ने शिकायत की थी कि पिछले कुछ महीनों से लिपिक भुतमपल्ले उसके साथ छेड़छाड़ करता था और अश्लील टिप्पणियां करता था। यह घटना उसने अपनी एक सहेली को बताई। इसके बाद कुछ और छात्राएं भी सामने आईं और उन्होंने भी आरोपी से जुड़े इसी तरह के अनुभव साझा किए।
इन सभी शिकायतों के एक साथ आने के बाद पीड़िताओं के समूह ने वरिष्ठ शिक्षकों से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन शिक्षकों ने सबूत की मांग करते हुए किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की। इससे छात्राएं और अभिभावक दोनों आक्रोशित हो गए।
स्थिति तब गंभीर हुई जब पीड़िताओं ने अपने अभिभावकों को पूरे मामले की जानकारी दी। अभिभावक तुरंत थाने पहुंचे और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच गुस्साए अभिभावक स्कूल भी पहुंच गए और अधिकारियों से जवाब-तलब किया। स्कूल प्रशासन पर पीड़िताओं की शिकायतों को नजरअंदाज करने का आरोप भी लगाया गया है।
यह भी पढ़ें:- धारावी विरोध के बीच अडानी को मिला मीठी नदी का ठेका, BMC ने जल्द काम शुरू करने की बनाई योजना
अधिकारियों ने बताया कि पीड़िताओं के बयान और शिकायतों के आधार पर पुलिस ने लिपिक भुतमपल्ले के साथ दयानंद कांबले और सत्यभामा नागिमे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। विवेकानंद चौक पुलिस स्टेशन में पॉक्सो कानून और छेड़छाड़ की धाराओं के तहत बृहस्पतिवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस अब मामले की जांच तेज कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने स्कूल प्रशासन के सामने शिकायतों को दबाने या प्रभावित करने की कोशिश तो नहीं की।