सीएम देवेंद्र फडणवीस (सौ. सोशल मीडिया )
CM Devendra Fadnavis On Vilasrao Deshmukh: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य के पूर्व सीएम विलास राव देशमुख के प्रति हमारा पूरा सम्मान है। उन्होंने कहा कि देशमुख ने महाराष्ट्र को बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
फडणवीस ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के बयान पर डैमेज कंट्रोल करते हुए कहा कि हमारे नेता ने अपने बयान के लिए माफ़ी मांग ली। ऐसे में इस विवाद को अब खत्म कर देना चाहिए। फडणवीस ने यह बात बुधवार को लातूर महानगरपालिका के लिए आयोजित प्रचार सभा में कही।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चव्हाण ने अपने एक बयान में लातूर से विलासराव की यादें मिटा दिए जाने की बात कही थी। इस वजह से वे बड़ी मुसीबत में फंस गए थे। विलासराव का लातूर समेत पूरे महाराष्ट्र के विकास में अहम योगदान है।
यहां तक कि विपक्ष के नेता भी उनके कार्यों की सराहना करते हैं। ऐसे में चौतरफा घिरने के बाद चव्हाण ने अपने इस बयान के लिए महकी मांग ली हैं। लेकिन उनके बयान से लातूर में बीजेपी के चुनाव प्रचार को धक्का लगा है। ऐसे में अब मरहम लगाने के लिए सीएम वहां पहुंचे थे।
सीएम फडणवीस ने आगे कहा कि लातूर एक ऐसी धरती है जिसने महाराष्ट्र को बहुत बड़े पैमाने पर लीडरशिप दी है। इसमें पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल चाकुरकर का जिक्र होना जरूरी है। उन्होंने मेयर से लेकर लोकसभा स्पीकर व देश के होम मिनिस्टर तक का सफर तय किया।
इसी तरह, शिवाजीराव पाटील निलंगेकर हों या पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख, जिनकी लातूर में एक अलग पहचान है। सही मायने में विलासराव देशमुख एक ऐसा नाम है जिन्होंने पार्टी से आगे बढ़कर महाराष्ट्र के डेवलपमेंट में अहम रोल निभाया है, इसलिए हम उनका सम्मान करते हैं। मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है।
ये भी पढ़ें :- Pune: जगदंबा होटल में सिलेंडर फटने से हड़कंप, पुलिस-फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा
फडणवीस ने कहा कि दो दिन पहले हमारे स्टेट प्रेसिडेंट यहां आए थे। वह बोलना चाहते थे, पॉलिटिकल तौर पर हम एक नया रिकॉर्ड बनाना चाहते थे। लेकिन शायद उन्होंने शब्द गलत चुन लिए, उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली है।
लेकिन मैं पब्लिकली कहता हूं, भले ही हमारी लड़ाई कांग्रेस पार्टी से है, लेकिन विलासराव देशमुख के लिए हमारे मन में बहुत सम्मान है। अब यह देखना अहम होगा कि चव्हाण के बयान से लातूर में बीजेपी को जो क्षति हुई है, वह फडणवीस के बयान से किस हद तक दूर होती है।