महाराष्ट्र लाइव ब्लॉग (डिजाइन फोटो)
Maharashtra breaking News LIVE Updates: नासिक में बीते दिन उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा है कि एकनाथ शिंदे को एक बार फिर महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहिए, ऐसी शिवसैनिकों की इच्छा है। सामंत ने कहा कि चूंकि पिछली सरकार में बतौर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यों और फैसलों के चलते ही महायुति फिर से सत्ता में आई है, इसलिए शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहिए। इसके साथ ही सामंत ने खेल मंत्री दादा भुसे को नासिक जिले का पालक मंत्री बनाए जाने की भी पैरवी की। शिवसेना (शिंदे गुट) की उत्तर महाराष्ट्र समीक्षा बैठक के बाद सामंत ने पत्रकारों से बातचीत में उपरोक्त बातें कहीं। इस बयान के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। महाराष्ट्र में आज की दिन भर की छोटी-बड़ी खबरों के बारे में लाइव जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहे और रिफ्रेश करते रहिए…
13 Aug 2025 09:54 PM (IST)
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के कबूतरों को दाना खिलाने पर लगाए गए प्रतिबंध को बरकरार रखा। कोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगाते हुए कहा कि वह मनमाने ढंग से फैसले नहीं बदल सकती। इसी बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कबूतरखाना विवाद और स्वतंत्रता दिवस पर मीट बिक्री पर पाबंदी को लेकर बयान दिया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हमें दो बातों को ध्यान में रखना चाहिए। पहली बात यह है कि लोगों का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है और उसकी रक्षा जरूरी है। दूसरी बात है कि यह मामला आस्था से जुड़ा हुआ है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।"
13 Aug 2025 09:13 PM (IST)
दि बेस्ट एम्प्लॉइज को-ऑप. क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड के संचालक मंडल के पंचवार्षिक चुनाव (सन् 2025 से 2030) के मद्देनजर श्रमिक उत्कर्ष सभा के नेतृत्व में ‘सहकार समृद्धि पैनल’ के समर्थन में विधायक प्रसाद लाड और विधायक प्रविण दरेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महत्वपूर्ण मुद्दे रखे। इस पैनल में समर्थ बेस्ट कामगार संघटना, बेस्ट राष्ट्रीय कर्मचारी सेना, द इलेक्ट्रिक यूनियन, एससी-एसटी वेलफेयर एसोसिएशन और बहुजन एम्प्लॉईज युनियन एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। लाड ने कहा कि पतपेढी के चुनाव में सभी समाज घटकों के प्रतिनिधियों को साथ लेकर संस्था का संरक्षण और विकास ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है। यह चुनाव किसी पार्टी का नहीं, बल्कि सहकार क्षेत्र में काम करने वाले कार्यकर्ताओं का होता है। संस्था बचेगी तो ही सहकार बचेगा। BEST कर्मचारियों को हर का घर दिलाना और उनके बच्चों को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराना मेरा पक्का संकल्प है।
13 Aug 2025 09:02 PM (IST)
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने महाराष्ट्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मांस बिक्री पर प्रतिबंध के फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह तय करने का अधिकार नहीं है कि लोग क्या खाएं या क्या पहनें। आजमी ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत में तर्क दिया कि अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता 15 अगस्त 1947 को मिली। हर साल आजादी का जश्न मनाते हैं। ऐसे दिन पर ऐसी पाबंदियां लगाना गलत है। पूरी खबर यहां पढ़ें
13 Aug 2025 08:05 PM (IST)
पुलिस ने मराठी एकीकरण समिति संयुक्त मुंबई मूवमेंट के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी कबूतर खाने पर प्रतिबंध के समर्थन में दादर आए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें
13 Aug 2025 05:12 PM (IST)
सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने बुधवार को मांग की कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायक धनंजय मुंडे 48 घंटे के भीतर मुंबई में अपना सरकारी बंगला खाली करें। दमानिया ने दावा किया कि आवास के इस्तेमाल के लिए उन पर 46 लाख रुपये का बकाया है। पूरी खबर यहां पढ़ें
13 Aug 2025 04:43 PM (IST)
गोवा पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक घर से सोने के आभूषणों की चोरी के सिलसिले में वांछित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गोवा पुलिस के मुताबिक 28 जुलाई, 2025 को पुणे पुलिस ने आरोपी प्रमोद शिंदे के खिलाफ एक घर के शयनकक्ष से कथित तौर पर सोने की दो चूड़ियां चुराने का मामला दर्ज किया। प्रमोद इस घर में पेंटिंग का कार्य कर रहा था। पुलिस अधीक्षक (उत्तर) राहुल गुप्ता ने बताया कि आरोपी प्रमोद इस वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार था और ऐसा माना जा रहा था कि वह उत्तरी गोवा जिले के मापुसा में छिपा हुआ है। गुप्ता ने कहा, ‘‘विशिष्ट सूचना मिलने पर, मैंने मापुसा के पुलिस निरीक्षक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तलाशी ली गई और मंगलवार को मापुसा में आरोपी को पकड़ लिया गया।
13 Aug 2025 04:39 PM (IST)
आगामी गणेशोत्सव 2025 के लिए चंदा इकट्ठा करने हेतु धर्मादाय आयुक्त कार्यालय से अनुमति लेना अनिवार्य है। नासिक विभाग की उप धर्मादाय आयुक्त प्रणिता श्रीनिवास ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से गणेश भक्तों से धर्मादाय आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट पर विधिवत आवेदन जमा करके अनुमति प्राप्त करने की अपील की है।
13 Aug 2025 04:05 PM (IST)
महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने पशु कल्याण कानूनों का उल्लंघन कर भैंसों को ले जाने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार देर रात वानगांव-पचमार्ग मार्ग पर एक टेम्पो को रोका जिसमें 14 भैंसें ठूंस-ठूंस कर भरी गई थीं और उन्हें चारे-पानी की उचित व्यवस्था के बिना तथा बिना वैध दस्तावेजों के ले जाया जा रहा था। इसमें कहा गया कि पुलिस ने भैंसों को एक आश्रय गृह में स्थानांतरित कर दिया और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत टेम्पो में सवार दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने कहा, ‘‘पालघर में सभी थाना प्रभारियों और स्थानीय अपराध शाखा को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि वे क्रूर तरीके से पशुओं और पशुधन को लाने ले जाने में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।''
13 Aug 2025 04:00 PM (IST)
13 Aug 2025 03:37 PM (IST)
श्रावण मास में मंगलागौरी उत्सव का विशेष महत्व है। इस साल भी मंगलागौरी खेलों ने श्रावण की रौनक बढ़ा दी है, और इस अवसर पर बड़े पैमाने पर आर्थिक गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। पहले मंगलागौरी के खेल घरेलू स्तर पर खेले जाते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में इसे एक व्यावसायिक रूप मिल गया है। शहर में 50 से ज्यादा ऐसे समूह हैं जो मंगलागौरी के खेल खेलते हैं। प्रत्येक समूह में 10 से अधिक महिलाएं हैं, जो इस अवसर पर महिलाओं को स्वास्थ्य, सामाजिक मुद्दों और मानसिक तनाव के बारे में जागरूक करती हैं। मंगलागौरी के इन खेलों में 'लाट बाई लाट' और 'अडुरा बाई अडुरा' जैसे नए गीत भी शामिल हो गए हैं।
13 Aug 2025 01:50 PM (IST)
सरकार के ‘हर घर तिरंगा' अभियान की बदौलत इस साल स्वतंत्रता दिवस से पहले महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में खादी से बने राष्ट्रीय झंडों की बिक्री बढ़ गई है। एक अधिकारी ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग भंडार के प्रबंधक डी. वी. राउत ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि पिछले साल 15 अगस्त तक खादी से बने झंडों की बिक्री आठ लाख रुपये की हुई थी। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल ‘हर घर तिरंगा' अभियान की बदौलत बिक्री में लगभग 1.25 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। नौ लाख रुपये मूल्य के झंडों में से अब तक 7.5 लाख रुपये से अधिक की बिक्री हो चुकी है।''
13 Aug 2025 01:34 PM (IST)
जलगांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविता नेरकर ने सुलेमान खान की हत्या मामले की जानकारी देते हुए बताया, "जलगांव के जामनेर तालुका के बेटावाड़ निवासी सुलेमान खान की बेरहमी से पिटाई और हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों युवकों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। जामनेर पुलिस स्टेशन में मॉब लिंचिंग, अपहरण और दंगा भड़काने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।"
Jalgaon, Maharashtra: Additional Superintendent of Police Kavita Nerkar says, "In the case of the brutal beating and murder of Suleman Khan, a resident of Betawad in Jamner taluka, Jalgaon, the police have arrested four individuals. When the four youths were presented in court.… pic.twitter.com/XdWJuSqPYr
— IANS (@ians_india) August 13, 2025
13 Aug 2025 01:08 PM (IST)
मुंबई में कबूतरखाना विवाद के बाद मराठी एकीकरण समिति के सदस्यों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। मुंबई पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
Mumbai, Maharashtra: Following the Kabutar khana controversy, members of the Marathi Ekikaran Committee held a large-scale protest; Mumbai Police took all protesters into custody pic.twitter.com/wE4mrIKDgQ
— IANS (@ians_india) August 13, 2025
13 Aug 2025 12:37 PM (IST)
नागपुर में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के मीट की दुकानें बंद करने संबंधी बयान पर एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार ने कहा, "अजित पवार ने जो फैसला लिया है या जो बयान दिया है, वह स्वागत योग्य है। हमारा विचार एक ही है: लोगों के खाने-पीने को लेकर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए, सभी को अपनी पसंद का खाना खाने की आज़ादी होनी चाहिए। संविधान हमें खाने, बोलने और विरोध करने का अधिकार देता है। अगर कोई इस पर रोक लगाने की शक्ति का प्रयोग करता है, तो यह संविधान के विरुद्ध है।"
Nagpur, Maharashtra: On Deputy Chief Minister Ajit Pawar's statement regarding the closure of meat shops, NCP (SP) MLA Rohit Pawar says, "The decision taken by Ajit Pawar or the statement he made is welcome. Our view is the same: there should be no discrimination regarding what… pic.twitter.com/3NmY7MhEP6
— IANS (@ians_india) August 13, 2025
13 Aug 2025 12:07 PM (IST)
नागपुर में एनसीपी (एसी) के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत शिंदे का कहना है, "संसद से जो विरोध सामने आया है, वह चुनाव आयोग के खिलाफ था। चुनाव आयोग को किसी पार्टी के लिए नहीं, बल्कि स्वतंत्र रूप से काम करना चाहिए, जो इस समय नहीं हो रहा है। सभी (विपक्ष) ने इस बारे में आरोप लगाए हैं।"
Nagpur, Maharashtra: NCP (SP) State President Shashikant Shinde says, "The protest that has emerged from Parliament was against the Election Commission. The Election Commission should not work for any party but should function independently, which is not happening at this time.… pic.twitter.com/iZTR2xMbpA
— IANS (@ians_india) August 13, 2025
13 Aug 2025 11:28 AM (IST)
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने 15 अगस्त को बूचड़खानों और मांस ब्रिकी करने वाली दुकानों को बंद करने के कुछ स्थानीय निकायों के आदेश पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि इस तरह का प्रतिबंध लगाना गलत है। पवार ने कहा कि इस तरह के प्रतिबंध आमतौर पर आषाढ़ी एकादशी, महाशिवरात्रि, महावीर जयंती आदि जैसे मौकों पर धार्मिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोग शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का भोजन करते हैं। इस तरह का प्रतिबंध लगाना गलत है।
13 Aug 2025 11:01 AM (IST)
नागपुर जिले में 28 वर्षीय एक महिला ने अपने पांच साल के बेटे के साथ नहर में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर परशिवनी तहसील के पटगोवारी गांव में हुई। महिला के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उसने एक महिला स्वयं सहायता समूह से लिया गया ऋण चुकाने में असमर्थ होने के कारण यह कदम उठाया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपने बेटे को दुपट्टे से कमर से कथित तौर पर बांधा और तेज बहाव वाली पेंच नहर में छलांग लगा दी। कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और बाद में बचाव दल ने तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन तेज बहाव के कारण अभियान में बाधा आई। पुलिस ने बताया कि शवों को मंगलवार देर रात नहर से बाहर निकाला गया। उसने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
13 Aug 2025 09:42 AM (IST)
नागपुर में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला के 'ठाकरे परिवार के एकजुट होने पर कोई आपत्ति नहीं' वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री उदय सामंत ने कहा, "यह उनका मामला है। अगर वे एकजुट भी हो जाते हैं, तो भी सत्ता पर हमारी पकड़ पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।"
Nagpur, Maharashtra: Reacting to Maharashtra Congress in-charge Ramesh Chennithala’s 'No objection if Thackerays unite' statement, Minister Uday Samant says, "That is their matter. Even if they do unite, it will have no impact on our hold on power..." pic.twitter.com/1Pga7Hp2rS
— IANS (@ians_india) August 13, 2025
13 Aug 2025 09:16 AM (IST)
महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक दंपति ने ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह घटना घोटी कस्बे में हुई। दिनेश देवीदास सावंत और उनकी पत्नी भाग्यश्री ने प्रचित्राय मंदिर और घोटी रेलवे फाटक के बीच रेलवे लाइन पर इगतपुरी जाने वाली ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दंपति की अंत्येष्टि की गई। उनकी शादी 2013 में हुई थी और दंपति नि:संतान हैं। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
13 Aug 2025 08:46 AM (IST)
महाराष्ट्र के मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर गणेश चतुर्थी समारोह और विसर्जन की तैयारियां जोरों पर है। देखें दृश्य।
#WATCH | Maharashtra: Preparations in full swing for Ganesh Chaturthi celebrations and immersion at Girgaon Chowpatty, in Mumbai. pic.twitter.com/R7OLZwTzbE
— ANI (@ANI) August 13, 2025
13 Aug 2025 08:29 AM (IST)
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "पिछली बार नितिन गडकरी ने कहा था कि 200 साल तक सड़कों पर गड्ढे नहीं दिखेंगे, लेकिन अगली बात यह थी कि सड़कें बनने में 500 साल लगेंगे। इसका मतलब है कि सड़कें बनने में 500 साल लगेंगे और उसके बाद ही 200 साल तक कोई गड्ढा नहीं होगा। लेकिन इतने लंबे समय तक कौन जीवित रहेगा? मुंबई-गोवा राजमार्ग पर गड्ढे लगातार बढ़ रहे हैं और उस सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं।"
Mumbai, Maharashtra: Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray says, "Last time, Nitin Gadkari said that for 200 years, you won’t see potholes on the roads, but the next line was that it would take 500 years for the roads to be built. This means it will take 500 years to build the… pic.twitter.com/id7v7N2DoM
— IANS (@ians_india) August 12, 2025
13 Aug 2025 08:07 AM (IST)
नागपुर के कुछ भागों में बिजली की नियमित देखभाल व दुरुस्ती के साथ ही अंडरग्राउंड केबल शिफ्टिंग का कार्य 13 अगस्त को किया जाएगा। महावितरण ने जानकारी दी है कि इसके चलते अलग-अलग इलाकों में 3 से 5 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।
13 Aug 2025 07:51 AM (IST)
नागपुर महानगरपालिका द्वारा स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 15 अगस्त को शहर के सभी बूचड़खाने और मांस की दुकानें बंद रहेंगी। यह आदेश मनपा के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के उपायुक्त राजेश भगत द्वारा जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि मनपा सीमा के अंतर्गत सभी बूचड़खाने और मांस की दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मनपा के उड़नदस्ते द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
13 Aug 2025 07:40 AM (IST)
विदर्भ के कुछ भागों में तो इस दौरान बादलों की गर्जन के साथ मूसलाधार से अति मूसलाधार बारिश होगी। बिजली की कड़कड़ाहट के साथ 40-50 किमी की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार यवतमाल, चंद्रपुर और गड़चिरोली जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नासिक डिविजन के को छोड़ दिया जाए तो पूरे महाराष्ट्र में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
13 Aug 2025 07:02 AM (IST)
महाराष्ट्र की एक अदालत ने एक आईएएस अधिकारी पर हमला करने के 7 साल पुराने मामले में पूर्व विधायक बच्चू कडू को मंगलवार को दोषी ठहराते हुए तीन महीने कैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने कहा कि विधायक होने के नाते कडू को हमला करने का ‘‘लाइसेंस नहीं मिला'' जाता। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सत्यनारायण नवंदर ने कडू पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।
13 Aug 2025 06:48 AM (IST)
नासिक में बीते दिन उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा है कि एकनाथ शिंदे को एक बार फिर महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहिए, ऐसी शिवसैनिकों की इच्छा है। सामंत ने कहा कि चूंकि पिछली सरकार में बतौर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यों और फैसलों के चलते ही महायुति फिर से सत्ता में आई है, इसलिए शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहिए। इसके साथ ही सामंत ने खेल मंत्री दादा भुसे को नासिक जिले का पालक मंत्री बनाए जाने की भी पैरवी की। शिवसेना (शिंदे गुट) की उत्तर महाराष्ट्र समीक्षा बैठक के बाद सामंत ने पत्रकारों से बातचीत में उपरोक्त बातें कहीं।