महावितरण की अभय योजना
कोल्हापुर. घरेलू, व्यावसायिक और औद्योगिक ग्राहकों पर महावितरण का बकाया बड़े पैमाने पर बढ़ रहा है। बकाया वसूली अब महावितरण के लिए सिरदर्द बन गई है। महावितरण द्वारा बकाया वसूली के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसके लिए महावितरण की ओर से अभय योजना शुरू किया गया है। इसके मुताबिक, बकायेदार ग्राहक अगर बकाया का मूल राशि का 100 प्रतिशत भुगतान करता है तो ब्याज सहित जुर्माना माफ कर दिया जाएगा।
कोल्हापुर 40 करोड़ 2 लाख (2,40,815), सांगली 48 करोड़ 87 लाख (2,58,150) सातारा- 40 करोड़ 38 लाख (2,40,70) बकाया के कारण हजारों उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गयी है। कई ग्राहकों की बिजली आपूर्ति स्थायी रूप से काट दी गई है, जबकि कुछ ग्राहकों की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से काट दी गई है।
सर्कुलर के अनुसार, यदि 31 मार्च 2024 को या उससे पहले बिजली आपूर्ति स्थायी रूप से काट दी जाती है, तो 31 मार्च 2024 तक का बकाया माना जाएगा। अभय योजना 1 सितंबर से 30 नवंबर 2024 तक लागू रहेगी।
यह भी पढ़ें: छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा ढहने के मामले में हुई पहली गिरफ्तारी, स्ट्रक्चर कंसल्टेंट चेतन पाटिल गिरफ्तार
इस योजना के तहत, संपूर्ण मूल बकाया का भुगतान करने पर ब्याज और जुर्माना राशि माफ कर दी जाएगी। बकाया राशि का 100 प्रतिशत एकमुश्त भुगतान करने तथा बकाया राशि का 30 प्रतिशत एकमुश्त भुगतान करने तथा शेष राशि छह किस्तों में भुगतान करने की सहूलियत दी जाएगी। यदि बकायेदार अपना बकाया एकमुश्त भुगतान करते हैं तो उच्च दाब (व्यावसायिक और औद्योगिक) बकाया वाले ग्राहकों को 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट जबकि निम्न दाब (घरेलू) बकाया वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें: कोल्हापुर की ग्राम पंचायतें हुई ऑफलाइन, ‘आपले सरकारी केंद्र’ बंद होने से 735 संचालक हुए बेरोजगार