ऑडियो वायरल (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Election Commission Probe: चांदवड नगर परिषद चुनाव के मतदान में महज कुछ घंटे बाकी रह गए हैं, तभी एक कथित ऑडियो क्लिप ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस क्लिप में कहा जा रहा है कि ‘ईवीएम मशीन वाले से हमारी बात हो चुकी है… एक कोटी रुपये दे दो, तो आपको भी 11 हजार 250 वोट दिलवा देंगे।’
इस चौंकाने वाली ‘ऑफर’ के सामने आने से चांदवड का राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरमा गया है। नगराध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार राकेश अहिरे ने इस गंभीर मामले को उजागर किया है। उनके अनुसार, शक्ती विलास ढोमसे नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और पैसे के बदले ईवीएम में गड़बड़ी करके वोट दिलवाने का लालच दिया।
राकेश अहिरे ने तुरंत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद अब पुलिस इसकी जांच में जुट गई है तथा चांदवड में चुनावी सरगर्मी के बीच यह नया विवाद सुर्खियों में छा गया है।
वायरल हुई इस बातचीत में शक्ती विलास ढोमसे ने बेहद चौंकाने वाले दावे किए हैं। उसने कहा कि भाजपा के नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार वैभव बागुल को चुनाव में ठीक 13,642 वोट मिलेंगे। यह आंकड़ा इतनी सटीक तरीके से बताया गया है कि हर कोई हैरान है।
जब राकेश अहिरे ने इस पर संदेह जताया तो ढोमसे ने जवाब दिया कि हमारी ईवीएम मशीन वालों से बात हो चुकी है, इसलिए ये गणित बिलकुल पक्का है। ऑडियो क्लिप में यह पूरा संवाद साफ सुनाई दे रहा है, जिससे चांदवड नगर परिषद चुनाव में ईवीएम हैकिंग और वोट फिक्सिंग का गंभीर आरोप लगाते हुए सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़ें – Maharashtra Nikay Chunav: आज कत्ल की रात, कल होगा मतदान, रात 10 बजे खामोश होंगी प्रचार की तोपें
बात को आगे बढ़ाते हुए उक्त व्यक्ति ने राकेश अहिरे को भी वैसा ही ऑफर दिया। अहिरे के मुताबिक ढोमसे ने कहा कि अगर आप एक करोड़ रुपये देने को तैयार हैं, तो आपको 11 हजार 250 वोट दिलवाने की पूरी जिम्मेदारी मेरी है। ऑडियो क्लिप वायरल होते ही राकेश अहिरे ने तुरंत चांदवड पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
साथ ही यह रिकॉर्डिंग और सारे सबूत चुनाव आयोग को भी सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और तकनीकी जांच के जरिए ऑडियो की सत्यता की पड़ताल शुरू कर दी है। चुनाव के ठीक मुहाने पर ‘ईवीएम सेटिंग’ का यह भयानक आरोप सामने आने से प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।