करुणा मुंडे (pic credit; social media)
Maharashtra Honeytrap Case: कुछ मंत्रियों और 72 से अधिक अधिकारियों के कथित तौर पर हनी ट्रैप में फंसने की खबरों की वजह से महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों भूचाल आया हुआ है। विपक्ष का आरोप है महायुति सरकार हनी ट्रैप की वजह से अस्तित्व में आई है। दावा किया जा रहा है कि कुछ विधायक और अधिकारियों की ‘रासलीला’ पेन ड्राइव में बंद हैं।
इस बीच महायुति सरकार में पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे की ‘पूर्व पत्नी’ करुणा मुंडे भी इस विवाद में कूद पड़ी हैं। मंगलवार को उन्होंने एक पीड़िता के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई खुलासे किए। इस मौके पर पीड़ित महिला ने एक एसीपी रैंक के अधिकारी की तस्वीर दिखाकर गंभीर आरोप लगाए, तो वहीं शरद पवार की राकां के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने एक वीडिया सार्वजनिक करके खलबली मचा दिया है।
करुणा के साथ मौजूद पीड़िता ने कलवा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी पर आरोप लगाया। महिला ने कहा कि अधिकारी ने मेरा नंबर लिया एक मैसेज भेज कर मुझे पुलिस स्टेशन में चाय पीने के लिए आमंत्रित किया। बाद में अधिकारी की पत्नी ने पीड़िता को फोन करके घर पर चाय पीने के लिए बुलाया, लेकिन जब पीड़िता अधिकारी के घर पहुंची तो वहां उनकी पत्नी नहीं थी। बाद में अधिकारी पानी में बेहोशी की गोली डालकर पीड़िता को बेहोश कर दिया।
यह भी पढ़ें- दम तोड़ रहे लोकतंत्र के आदर्श, हनी ट्रैप का गंभीर आरोप, मारपीट
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस महानिदेशक, उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री और महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराने के बाद मुझे जांच के लिए बुलाया गया और सबूत लिए गए। लेकिन बाद में पुलिस पीड़िता को ही धमकाने लगी। इतना ही नहीं उल्टा, पुलिस ने पीड़ित महिला के ही खिलाफ जबरन वसूली का झूठा मामला दर्ज कर लिया। पीड़िता ने पेन ड्राइव में यौन शोषण के सबूत होने की बात कही है।
करुणा मुंडे ने मांग की है कि इस पीड़िता के पर अत्याचार अन्याय करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। नासिक हनी ट्रैप मामले पर अपनी राय व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विधायक, सांसद और अधिकारी हनी ट्रैप में फंस सकते हैं। क्योंकि वे हनी ट्रैप करते हैं जब उनका मन भर जाता है तो उन्हें यह ट्रैप लगने लगता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर हनी ट्रैप का आरोप नहीं लगा सकते हैं।
मुझे ऐसी भी जानकारी मिली है कि जेल में भी कई महिला कैदियों पर अत्याचार किया जाता हैं, लेकिन कोई उन्हें न्याय नहीं दिला रहा है। उन्होंने अपने साथ आई पीड़ित का उदाहरण देते हुए कहा कि यह महिला 6 महीने से घूम रही है। हम स्वराज्य पार्टी सेना के माध्यम से इस मामले में समाधान की मांग कर रहे हैं। यदि अगले 8 दिनों में मामला दर्ज नहीं किया गया तो हम डीसीपी कार्यालय पर धरना देंगे।
इस बीच हनी ट्रैप प्रकरण में मंत्री गिरीश महाजन के करीबी प्रफुल्ल लोढ़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद राकां शरदचंद्र पवार पार्टी के नेता एकनाथ खडसे ने अप्रत्यक्ष तौर पर मंत्री महाजन पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रफुल्ल लोढ़ा हनी ट्रैप के बारे में सब कुछ जानता है। इस मामले की एसआईटी से जांच करानी चाहिए। खडसे ने सोमवार को प्रफुल्ल लोढ़ा एक पुराना वीडियो सामने लाते हुए एक सनसनीखेज दावा किया।
वीडियो में लोढ़ा ने गिरीश महाजन की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यदि सबूत हैं तो पुलिस को दिए जाने चाहिए। लेकिन मुझे पुलिस को सबूत देने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मुझे सिर्फ एक बटन दबाना है। वीडियो में लोढ़ा ने आगे कहा मैं एक इंसान हूं, मैंने किसी को भाभी, किसी को मां, किसी को बेटी कहा है। मैं मर्यादा का पालन करने की वजह से आज चुप हूं। लेकिन जिस दिन आपके 100 पाप पूरे हो जाएंगे, मुझे आपकी सलाह की जरूरत नहीं होगी।