(डिज़ाइन फोटो)
मुंबई : जहां एक तरफ महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ महा विकास अघाड़ी के घटक दल आज दक्षिण मुंबई में हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक जूता मारो आंदोलन करेगें। इस आंदोलन को ‘सरकार को जूता मारो’ आंदोलन का नाम दिया गया है। वहीं दुसरी तरफ राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी अपने विरोधीयों को सही समय पर जूते दिखाने की बात कही है।
#WATCH | MVA (Maha Vikas Aghadi) to hold a protest march in Mumbai from Hutatma Chowk to Gateway of India, over Chhatrapati Shivaji Maharaj’s statue collapse incident. Police and other security personnel deployed in the city. pic.twitter.com/6dgNI32xea
— ANI (@ANI) September 1, 2024
जानकारी दें कि महा विकास अघाड़ी (MVA)गठबंधन के नेताओं ने सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के विरोध में आज यानी 1 सितंबर को विरोध मार्च निकालने की घोषणा की है। इस बाबत आज शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले समेत नेता आज रविवार को सुबह 11 बजे मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास हुतात्मा चौक से छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति तक मार्च निकालेंगे। हालांकि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने माफी भी मांगी है।
Nagpur: Maharashtra CM Eknath Shinde says, “This government keeps its promises. Those who are going to court against the Ladki Behin Yojana, need to beware. Those who are creating hurdles in our scheme will be shown shoes at the right time. Ask them, why do you want to stop our… pic.twitter.com/VL1soyJcrw
— ANI (@ANI) August 31, 2024
वहीं मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इशारों में कहा कि, “यह सरकार अपने वादे पूरे करती है। लड़की बहन योजना के खिलाफ कोर्ट जाने वालों को सावधान रहने की जरूरत है। जो लोग हमारी योजना में बाधा डाल रहे हैं, उन्हें सही समय पर जूते दिखाए जाएंगे। उनसे पूछिए, आप हमारी योजना को क्यों रोकना चाहते हैं, आप हमारी योजना को क्यों बदनाम करना चाहते हैं, आप हमारी योजना के खिलाफ कोर्ट क्यों जा रहे हैं?”
दरअसल बीते दिसंबर 2023 में नौसेना दिवस पर सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनावरण की गई छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची मूर्ति सोमवार 26 अगस्त को दोपहर को गिर गई। वहीं, इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने माफी मांगी है और कहा कि जल्द ही शिवाजी की भव्य प्रतिमा का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष को राजनीति रंग नहीं देना चाहिए, क्योंकि शिवाजी महाराज हम सभी के भगवान हैं और उनके दिखाये रास्ते पर ही वे लोग कामकाज कर रहे हैं। PM नरेंद्र मोदी ने भी अपने महाराष्ट्र दौरे पर इस घटना को लेकर माफी मांग चुके हैं।