राज्यस्तरीय टेनिक्वाइट प्रतियोगिता (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Jalna News: महाराष्ट्र टेनिक्वाइट एसोसिएशन द्वारा 13 से 15 सितंबर 2025 तक नांदेड़ में आयोजित होने वाली सीनियर राज्य टेनिक्वाइट अजिंक्यपद स्पर्धा 2025-26 के लिए जालना जिले की टीम का चयन 8 सितंबर को किया जाएगा। खिलाड़ियों के चयन के लिए यह परीक्षा जालना के शिशु विहार इंग्लिश स्कूल में सुबह 11 बजे से होगी।
इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों पर कोई भी जन्मतिथि की बाध्यता नहीं होगी, और न ही कोई शुल्क लिया जाएगा। यह चयन परीक्षा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि टेनिक्वाइट खेल स्कूली प्रतियोगिताओं में शामिल है, जिससे दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को ‘ग्रेस मार्क्स’ का लाभ भी मिल सकता है।
इस चयन प्रक्रिया में कुल 16 लड़कों और 6 लड़कियों का चयन किया जाएगा, जो नांदेड़ में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जालना जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।अधिक जानकारी के लिए, खिलाड़ी शेख चांद पीजे (मो. 9822456366), जिला प्रशिक्षक उमेश खंदारकर, तुषार गर्जे, संतोष वाघ, नागेश वराड़े, नितिन जाधव, शेख समीर, सोहेल खान, और किरण पाटील से संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: जलगांव-बुरहानपुर प्रशासन की बैठक, किसानों को आश्वासन, केले के भाव पर एक्शन मोड में जिलाधिकारी
जिला टेनिक्वाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष, पूर्व नगरसेवक जयंत भोसले, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी संजय गाढवे, देवगिरी विद्या प्रतिष्ठान के अध्यक्ष बबन दादा सोरटी, गणपति एजुकेशन कैंपस के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पुंगले, और क्रीड़ा अधिकारी लता लोंढे ने जिले के सभी खिलाड़ियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।