प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया AI )
Kundalika River Incident Hindi News: जालना शहर के वली मामू दरगाह क्षेत्र में कुंडलिका नदी के पास दर्दनाक हादसा सामने आया है। नदी किनारे पाइपलाइन व ड्रेनेज कार्य के लिए खोदे गए गहरे गड्डों में भरे पानी में डूबने से 65 वर्षीय महिला और उसके 5 वर्षीय पोते की मौत हो गई।
यह घटना हाल ही में सामने आई। मामले में मृत बालक के पिता कृष्णा आनंदराव खरात की शिकायत पर सदर बाजार पुलिस थाने में संबंधित ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मृतकों की शिनाख्त जनाबाई आनंदराव खरात (65) और उनके पोते राज कृष्णा खरात (5) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों शहर के लोधी मोहल्ला क्षेत्र निवासी थे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दादी-पोता लकड़ियां लाने के लिए कुंडलिका नदी किनारे गए थे। इसी दौरान पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में पानी भरा होने के कारण उसका अनुमान उन्हें नहीं आया दोनों उसमें गिर गए।
भीषण हादसे में डूबने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। गड्ढे में झाड़ियों और काई मामले में मृत बालक के पिता कृष्णा आनंदराव खरात की शिकायत पर सदर बाजार पुलिस थाने में संबंधित ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद सदर बाजार पुलिस थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दमकल विभाग को भी बुलाया। दमकल विभाग के प्रमुख माधव पानपट्टे के मार्गदर्शन में जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी में जाल डालकर सबसे पहले वृद्ध महिला का शव बाहर निकाला। यही नहीं, इसके बाद बालक का शव भी बरामद किया गया।
पुलिस ने पंचनामा कर दोनों शवों को शहर के शासकीय अस्पताल भेज दिया। हादसे की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी।
मामले में मृत बालक के पिता कृष्णा आनंदराव खरात ने सदर बाजार पुलिस थाने में संबंधित ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि अपूर्ण ड्रेनेज कार्य के दौरान गड्डा खुला छोड़ दिया गया था, जो पानी से भर गया और इसी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें:-गोरक्षकों की सतर्कता से सिल्लोड़ में गोवंश तस्करी नाकाम, ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण की जांच पुलिस उपनिरीक्षक सानप कर रहे हैं। इस भीषण घटना ने शहर में निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।