
सड़क हादसा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chandrapur News In Hindi: चंद्रपुर से मजदूर महिलाओं को लेकर तेलंगाना जा रही एक पिअप वैन को तेज रफ्तार हाइवा चालक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 3 मजदूर महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपुर जिले के सावली व मूल के मजदूर बडी संख्या में तेलंगाना राज्य में बुआई के लिए जाते है। सोमवार को ऐसे ही काम के लिए जानेवाले लोगों के पिकअप वाहन को हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी इस भीषण दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गयी।
बताया जाता है कि हादसा इतना भीषणा था कि एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दो अन्य महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई। कुछ लोग इसमें गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक महिलाओं में मीनाबाई अनिल लाटेलवार (50), निवासी चांदली बुज), विमलबाई सोयाम (निवासी बेंबाल), और लीलाबाई मांडरे (निवासी दिघोरी) हैं।
सावली तहसील के चांदली बुज, गांव से रविवार (21 दिसंबर) की रात को 16 मजदूर पिकअप वाहन से तेलंगाना के लिए निकले थे। तेलंगाना राज्य पहुंचने के बाद पिकअप कुछ दूर तक सड़क किनार ककी रही। उसी समय पीछे से आ रही एक हाइवा ने पिकअप ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें :- Amravati: अंजनगांव सुर्जी में मतगणना के दौरान हिंसा, एक व्यक्ति की मौत
इस टक्कर में मीनाबाई अनिल लाटेलवार की मौके पर ही मौत हो गई। विकास टेकाम के पैर में गंभीर चोटें आई। दूसरे घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, विमलवाड सोयाम और लीलाबाई मांडरे (निवासी दिघोरी) की इलाज के दौरान मौत हो गई बताया गया है कि गंभीर रूप से घायलो को आगे के इलाज के लिए चंद्रपुर रेफर कया गया है। इस घटना से इलाके मे मातम पसरा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






