जालना हादसा (सौजन्य-एक्स)
जालना: महाराष्ट्र के जालना जिले में महापुराण के दौरान तेज हवा चलने के कारण बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में लगभग 25 श्रद्धालु घायल हो गए है। महाराष्ट्र के जालना जिले में रविवार दोपहर एक धार्मिक आयोजन के दौरान तेज हवा के चलते मंडप ढह गया, जिससे 25 श्रद्धालु घायल हो गए। एक अधिकारी बताया कि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं तथा उनका जालना जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि 12 अन्य हसनाबाद के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह घटना भोकरदन तहसील के वजीरखेड़ा गांव में दोपहर एक बजे हुई, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु संतोष महाराज अधावने का ‘शिव महापुराण’ प्रवचन सुनने के लिए एकत्र हुए थे। अधिकारी ने कहा लोहे की छड़ों की मदद से बनाया गया अस्थायी मंडप तेज हवाओं के कारण ढह गया। इसकी छत नीचे जमा श्रद्धालुओं पर गिर गई।
महारुद्र यज्ञ के अवसर पर वजरखेड़ा गांव में आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान कई लोग घायल हो गए। घायलों को जालना जिला सामान्य अस्पताल भेजा गया है। प्रभारी जिला सर्जन डॉ. नितिन पवार कहते हैं, “जालना में मंडप लोगों पर गिर गया। अब तक 16 लोग अस्पताल आ चुके हैं। हमें नहीं पता कि और लोग आएंगे या नहीं। 16 लोगों के सिर पर चोटें आई हैं। उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। हमने उनका सीटी स्कैन कराया है।”
#WATCH | Jalna, Maharashtra | In-charge district surgeon, Dr Nitin Pawar says, “…The ‘mandap’ fell on the people. Till now, 16 people have come to the hospital. We don’t know whether any more are coming or not. 16 people have gotten wounds on their heads. None of them is in a… pic.twitter.com/f9YmnZYstB
— ANI (@ANI) April 20, 2025
महाराष्ट्र से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
पूर्व जिला परिषद सदस्य गणेश फुके ने कहा कि घायलों को अस्पताल भेजे जाने और मंडप को पुनः स्थापित किए जाने के बाद भी कार्यक्रम जारी रहा। उन्होंने कहा कि यह प्रवचन 18 अप्रैल को शुरू हुआ था जो 25 अप्रैल तक चलेगा और आज दोपहर 5000 श्रद्धालु जुटे थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)