बबनराव लोणीकर ( सौजन्य-सोशल मीडिया)
जालना: महाराष्ट्र में सभी राजनीतिक पार्टियां स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गई है। महायुति गठबंधन में भी तीनों पार्टियां निकाय चुनाव को लेकर सतर्क हो गई है। इस पर भारतीय जनता पार्टी की कार्यालय में आयोजित एक कार्यशाला में विधायक बबनराव लोणीकर ने पार्टी से आने-जाने वाले नेताओं को मेहमान करार दिया।
मेहमान आते हैं और जाते हैं, लेकिन भाजपा को केवल निष्ठावान कार्यकर्ताओं द्वारा ही चलाया जाना चाहिए, ऐसा बयान विधायक बबनराव लोणीकर ने अन्य दलों से आए लोगों को संबोधित करते हुए दिया। मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धि के मौके पर जालना जिला बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता कार्यशाला में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारे पार्टी में मेहमानों की भीड़ हो गई है।
विधायक बबनराव लोणीकर ने आगे कहा कि मंत्रिमंडल में भी भीड़ है। गांव-गांव में भी मेहमानों का जमावड़ा है। लेकिन पार्टी को हमें ही चलाना है, यह निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखना चाहिए। लोणीकर ने यह भी कहा कि जालना जिले की जिला परिषद और अन्य स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव में शायद हमें मित्र दलों से भी मुकाबला करना पड़े।
जीतने की तैयारी पर लोणीकर ने कहा कि अगर मित्र दलों का साथ नहीं मिलता है तो हमें अपनी ताकत से चुनाव जीतने की तैयारी रखनी चाहिए। अगर जिला परिषद में बीजेपी के तीस सदस्य जीतते हैं, तो सत्ता के लिए हमें किसी की भी मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए शायद हमें मित्र दलों से भी चुनौती मिल सकती है।
रावसाहेब दानवे और उनके बीच पिछले पांच-छह सालों में पार्टी के भीतर कुछ मतभेद थे, लेकिन वे पार्टी की सीमा के भीतर थे। आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों के संदर्भ में लोणीकर ने कहा, हम दोनों ने यह तय किया कि अगर जालना महानगरपालिका बीजेपी के नियंत्रण में लाना है तो पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मतभेदों को सुलझा लिया जाना चाहिए।