(फाइल फोटो)
जलगांव: रेलवे में यात्रियों की भीड़ आगामी दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर बढ़ने वाली है। यात्रियों की परेशानी न हो, इसके लिए मध्य रेलवे प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। इस निर्णय से रेलवे यात्रियों की परेशानी कम होगी। रेलवे विभाग त्योहारों और विशेष दिनों में यात्रियों को सुविधा देने के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाती हैं।
मध्य रेलवे ने भुसावल सेक्शन से त्योहारों के मौके पर 4 विशेष ट्रेनें शुरू की हैं। इन 4 नई रेलगाड़ियों में से केवल सीएमएसटी-गोरखपुर ट्रेन को जलगांव रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा, जबकि बाकी 3 ट्रेनों को भुसावल स्टाॅपेज मिला हैं।
यह भी पढ़ें:– ठाणे में करोड़ों की व्हेल मछली की उल्टी की तस्करी, क्राइम ब्रांच ने तीन को दबोचा
मध्य रेलवे ने अपनी विशेष ट्रेनों की सेवा अवधि बढ़ाने की घोषणा की है। 01139 नागपुर-मडगांव विशेष ट्रेन की सेवा 28 दिसंबर तक बढ़ाई गई है। 01140 मडगांव-नागपुर विशेष ट्रेन की सेवा 29 दिसंबर तक बढ़ाई गई है। 01211 बडनेरा-नासिक अनारक्षित विशेष ट्रेन और 01212 नासिक-बडनेरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की सेवा 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई है।
यह भी पढ़ें:– मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम का बड़ा बयान, बोले- सरकार ने ये काम किया तो दे दूंगा इस्तीफा
वहीं ट्रेन संख्या 11025 दादर-बलिया की सेवा 30 दिसंबर तक और 11026 बलिया-दादर स्पेशल की सेवा 1 जनवरी तक बढ़ाई गई है। इन विशेष ट्रेनों से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी और उनकी यात्रा सुविधाजनक होगी।