चालीसगांव : नए घर के निर्माण के लिए और सामान खरीदने के लिए मायके से 50 हजार रुपए लाने का दबाव डालते हुए तहसील के ओझर में एक महिला (Female) को शारीरिक (Physical) और मानसिक (Mental) पीड़ा (Pain) देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में चालीसगांव शहर (Chalisgaon City) पुलिस स्टेशन (Police Station) में पति (Husband) के साथ ससुराल वालों (In-Laws) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर से करीब ओझर गांव में एक 22 वर्षीय युवती का विवाह सचिन सुरेश जाधव के साथ हुआ था। विवाहिता को ससुराल वालों ने कुछ दिन बहोत प्रेम से रखा लेकिन कुछ महिनों के बाद की घर बनाने के लिए लगने वाली प्लेटों और अन्य सामान की खरीद के लिए मायके से 50 हजार रुपए लाने का तकाजा लगाते हुए, उसे शारीरिक और मानसिक पीड़ा देने लगे। अपने मां बाप की आर्थिक स्थिती ना कमजोर होने के कारण महिला ने पैसे लाने से मना कर दिया। इस पर ससुराल वालों ने विवाहिता से मायकों वालों के दिए गहने छीन लिए और उसे घर से बाहर निकाल दिया।
इस की शिकायत पीड़िता ने महिला दक्षता समिती जलगांव से शिकायत की। लेकिन वहां ससुराल वाले नहीं पहुंचे। इस पर पीड़िता ने दक्षता समिती की ओर से मिल पत्र के अनुसार पति सचिन सुरेश जाधव, ससुर सुखदेव जाधव, सास संगिता जाधव और देवर नितीश जाधव के विरुद्ध चालीसगांव शहर पुलिस स्टेशन में गुन्हा दर्ज करवाया। अधिक जांच पुलिस निरीक्षक के.के पाटील के मार्गदर्शन में की जा रही है।