जलगांव में क्रिकेट खेलने को लेकर दो गुटों में पथराव (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Jalgaon News: जलगांव शहर के तांबापुरा इलाके में दो गुटों के बीच मामूली विवाद के चलते पथराव की घटना हुई है। जानकारी के अनुसार, क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद से दोनों गुटों में झगड़ा हुआ, जो देखते-देखते पथराव में बदल गया।
जलगांव (Jalgaon) के तांबापुरा क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के विवाद के चलते दो गुटों में जमकर पथराव हुआ। यह घटना टिपू सुल्तान चौक और गवलीवाड़ा चौक के आसपास हुई। मामूली कारण से शुरू हुआ विवाद हिंसक रूप ले लिया। घटना के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
पुलिस के अनुसार, क्रिकेट खेलने वाले युवक तांबापुरा क्षेत्र के गवलीवाड़ा और बिलाल चौक के निवासी हैं। अचानक भड़के इस विवाद के कारण इलाके में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बन गई थी। घायलों को तुरंत जलगांव सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
ये भी पढ़े: ‘हार की हताशा में राहुल गांधी दे रहे बेबुनियाद बयान’, VHP का कांग्रेस पर बड़ा प्रहार
घटना की जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी नितिन गणापुरे, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक राहुल गायकवाड़, एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के निरीक्षक बबन आव्हाड, सहायक निरीक्षक अनिल वाघ, गणेश वाघ, पीएसआई चंद्रकांत धनके और अशोक काले के साथ दंगा नियंत्रण पथक का दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तुरंत स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए इलाके में शांति स्थापित की।