
गिरीश महाजन (सौजन्य-सोशल मीडिया)
जलगांव: जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने मंगलवार को कहा कि अगर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उन्हें जलगांव जिले का पालक मंत्री बनाएंगे तो वे इसे कबूल करेंगे उन्हें नासिक का पालक मंत्री बननें में कोई रूचि नहीं है। महाजन ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल में जल संसाधन मंत्री का पद मिलने से वह खुश हैं।
विभाग से मंत्री पद होने के कारण जिले में काम करना बहुत आसान होगा। इस विभाग के माध्यम से, वह जिले में ‘तापी’ नहर परियोजनाओं को बढ़ावा देंगे, साथ ही अगर उन्हें जलगांव जिले का संरक्षक मंत्री पद मिलता है, तो वह इसे स्वीकार करेंगे।
जिले के झुरखेड़ा में बागेश्वर महाराज का भव्य दरबार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन इसकी तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में ‘तापी’ जल परियोजनाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। जिले की सभी रुकी हुई परियोजनाएं पूरी होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक सपना है। वे हर क्षेत्र में पानी देखना चाहते हैं, इस सपने को साकार करना चाहते हैं।
जल संसाधन विभाग को केंद्र से काफी मदद मिलेगी। यह जानकारी देते हुए महाजन ने कहा कि कृषि व्यवस्था के साथ-साथ फसलों को भी पानी देना जरूरी है, यही काम इस विभाग द्वारा किया जायेगा।
गिरीश महाजन ने कहा कि मेयर पद पर रहते हुए मेयर पति द्वारा इस तरह से पुरानी पाइप लाइन चोरी कर भंगार में बिक्री करना बेहद गंभीर मामला है। पुलिस अधीक्षक को इस मामले में गहन जांच करने के आदेश दिए हैं। इसलिए पुलिस इस मामले में निश्चित कार्रवाई करेगी।
महाराष्ट्र की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
राज्य में पालक मंत्री पद के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है। महाजन ने पत्रकारों से कहा कि हमारे जिले में तीन मंत्री हैं लेकिन पालक मंत्री पद के लिए हम तीनों में कोई विवाद नहीं है। राज्य में तीन पार्टियां सत्ता में हैं। जिले का पालक मंत्री कौन होगा, इसका फैसला तीनों दलों के वरिष्ठ नेता करेंगे।






