गिरीश महाजन और एकनाथ खडसे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
जलगांव: भाजपा नेता और मंत्री गिरीश महाजन ने राष्ट्रवादी (एसपी) के नेता एकनाथ खडसे को चुनौती देते हुए कहा है कि वे अपने मुक्ताईनगर तालुका के कोथली गांव में कम से कम सात लोगों को जीताकर ग्राम पंचायत अपने नियंत्रण में लें। गिरीश महाजन ने कहा, मंत्री कौन होगा, पालक मंत्री कौन होगा, हम कौन-से विभाग में रहेंगे ये हम तय कर लेंगे। पहले वे (खडसे) साधारण ग्राम पंचायत या कोई नगरपालिका जीतकर दिखाएं, फिर हमसे बात करें।
यह बयान खडसे द्वारा जलगांव में की गई टिप्पणी के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ लोग पालक मंत्री बनने के लिए लाचार हो गए हैं, जबकि यह पद आत्मसम्मान के साथ मिलना चाहिए। खडसे की इस टिप्पणी को गिरीश महाजन पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है।
इसके जवाब में गिरीश महाजन ने कहा, मेरी चिंता मत करो, मैं अपनी जगह पर ठीक हूं। लेकिन तुम्हारी हालत क्या हो गई है? दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके हो। अपने गांव की ग्राम पंचायत और बोदवड की नगरपालिका भी तुम्हारे पास नहीं है। महाजन ने शिवसेना और कांग्रेस के गठबंधन पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा, “हम शुरू से शिवसेना के साथ थे और आज भी हैं, लेकिन हम असली शिवसेना के साथ हैं। जो लोग कांग्रेस की गोद में जाकर बैठे हैं, उनसे हमारा कोई लेना-देना नहीं। संजय राउत की किताब में उद्धृत उद्धरणों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, मैंने किताब नहीं पढ़ी, लेकिन राउत को कोई गंभीरता से नहीं लेता। सुबह होते ही उनका भोंपू शुरू हो जाता है।
‘युति छोड़ो, तैयारी में जुटो’, राज का आदेश, ठाकरे के प्रेशर गेम से पार्टी में बढ़ी टेंशन
महाजन ने कहा जब पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसी स्थिति थी, पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा था, तब राउत कह रहे थे कि मोदी और अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए। मुझे समझ नहीं आता कि हमें आतंकवादियों से लड़ना है या इन जैसे लोगों से। इस तरह महाजन ने एकनाथ खडसे और संजय राउत, दोनों पर तीखा प्रहार करते हुए भाजपा की स्थिति को मजबूत बताया।