अमलनेर कृषि बाजार समिति (सोर्स: सोशल मीडिया)
Sahakari Sanstha Chunav Delay: राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण द्वारा चार नवंबर को स्थगित किए गए सभी सहकारी संस्थाओं के चुनाव कराने का आदेश जारी किया गया है। हालांकि, एक ही समय में चुनावों की अधिकता और कर्मचारियों पर बढ़ते दबाव के कारण इन चुनावों को फिर से टाले जाने की संभावना जताई जा रही है।
अमलनेर तहसील में कुल 20 सहकारी संस्थाओं, जिनमें प्रमुख अमलनेर कृषी संघ भी शामिल है, के चुनाव प्रस्तावित हैं। पहले ये चुनाव 30 सितंबर तक स्थगित किए गए थे, लेकिन राज्य में हुई बेमौसम बारिश के चलते इन्हें 31 अक्टूबर तक आगे बढ़ाया गया था। अब प्राधिकरण ने एक बार फिर से प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
प्राधिकरण के अनुसार, उच्च न्यायालय द्वारा स्थगित की गई संस्थाओं को छोड़कर, जिन ‘अ’ और ‘ब’ वर्ग की सहकारी संस्थाओं की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित हो चुकी है, उन्हें चुनाव मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। वहीं ‘क’ वर्ग की संस्थाओं के चुनाव तालुका स्तर पर स्वीकृत किए जाएंगे। 1 नवंबर 2025 की पात्रता तिथि को आधार मानकर मसौदा मतदाता सूची तैयार की जा रही है, जो तीन महीने तक वैध रहेगी।
अमलनेर कृषी संघ के सामान्य निर्वाचन क्षेत्र में करीब 16,000 मतदाता हैं। उनकी मसौदा सूची ज़िला उप-पंजीयक के पास भेजी गई है। इसके अलावा, 168 संस्थाओं के चुनाव प्रस्ताव अभी भेजे जाने बाकी हैं।
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार को बड़ा दिया झटका, BMC चुनाव अकेले लड़ने का किया ऐलान
प्राधिकरण के आदेश के साथ ही उसी दिन नगर पालिका चुनाव की आचार संहिता भी लागू हो गई, जिससे सहकारी चुनावों की प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है।
जानकारी के अनुसार, अमलनेर कृषी संघ ने चुनाव प्रक्रिया के लिए 10 लाख रुपये जमा किए हैं, जबकि कुल 16 लाख रुपये जमा करने हैं। चुनाव कुल 15 सीटों के लिए होना है।
इस बीच, राज्य चुनाव प्राधिकरण के आदेश के बाद कई सहकारी संस्थाओं पर नियुक्त प्रशासकों का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है। अब देखना यह होगा कि प्राधिकरण आगामी चुनाव प्रक्रिया कब तक पूरी करता है या फिर इसे एक बार फिर स्थगित किया जाता है।