घायलों का अस्पताल में चल रहा उपचार
जलगांव: जलगांव जिले के रावेर तहसील में पिछले 5-6 दिनों से तेज जली की गर्जना के साथ हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे क्षेत्र को प्रभावित किया है। रावेर तहसील दोधे में मध्य प्रदेश से मजदूरी के लिए आए एक परिवार को तापी नदी के किनारे कई दिनों से रहने के लिए मजबूर थे। लेकिन मंगलवार सुबह साढे़ 7 बजे के आसपास बारिश के साथ बिजली की गरज शुरू हुई और जिस झोपड़ी में आदिवासी परिवार रहता था, उसके पास एक अन्य झोपड़ी पर अचानक बिजली गिर गई, जिससे झोपड़ी जलकर खाक हो गई।
मंगलवार सुबह घर में सभी लोग एक साथ चाय पी रहे थे तभी अचानक बिजली गिर गई। इसमें रेखा कालू खरते (24), कालू नाना खरते (26) जो कि बड़ी तहसील जिरण्या जिला खरगोन के निवासी हैं, मीरा प्रताप जमरे (28), पूजा प्रताप जमरे (6) जो कि मूलगांव रतिपुरा तहसील झी के निवासी हैं और ज्योती चंद्रसिंग रावत (29) जो कि खिरला तहसील पन्हाला जिला खंडवा के निवासी हैं, कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें:- नासिक में यात्री दिनभर होते रहे परेशान, आंदोलन से एसटी परिवहन व्यवस्था बिगड़ी
रेखा खराते, मीरा खराते, और पूजा जमरे की हालत गंभीर है। बिजली की चमक देखकर सभी लोग डर गए और जलने के कारण उन्हें बुरहानपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोधा में एक आदिवासी मजदूर परिवार पर विजली गिरने से परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की खबर गांव में तेजी से फैल गई।
यह भी पढ़ें:- संघ के समक्ष बीजेपी का सरेंडर, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक में होगा RSS का प्रतिनिधि
सरपंच गोपाल महाजन और पुलिस पाटिल सरला कचरे ने रावेर पुलिस को सूचित किया। सरपंच महेंद्र पाटिल और समाजसेवक दीपक गोविंदा पाटिल ने घायलों को बुरहानपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर खानापुर मंडल अधिकारी विठोबा पाटिल और पटवारी रवी शिगणे ने पंचनामा किया। इस घटना ने क्षेत्र में भय और चिंता फैला दी है, और घायलों को उपचार के लिए सरकारी सहायता मिले, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं, रावेर के निवासी नायब तहसीलदार संजय तायडे ने यह जानकारी दी।