महिला की हत्या कर बच्चे को बेचा
Gondia News: गोंदिया में हाल ही में 3 अगस्त को, लगभग 20 से 25 वर्ष की एक अज्ञात महिला की, खजरी के खेत में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था, जिसमें खजरी निवासी पूर्व पुलिस पाटिल इंद्रराज राउत की रिपोर्ट के आधार पर, पुलिस स्टेशन डुग्गीपार में भारतीय दंड संहिता की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था और इस अपराध में अज्ञात मृतक महिला और अज्ञात आरोपी की तलाश जारी थी। तकनीकी विश्लेषण एवं गोपनीय जानकारी के अनुसार यह पुष्टि हुई कि अज्ञात मृतक महिला भिलाई, छत्तीसगढ़ की निवासी है.। जब उक्त गोपनीय जानकारी का सत्यापन किया गया तो यह पुष्टि हुई कि अज्ञात मृतका अन्नु नरेश ठाकुर, उम्र 21, निवासी भिलाई, जिला दुर्ग है।
गोपनीय जानकारी के आधार पर आरोपी की तलाश की गई तो पता चला की अभिषेक सिद्धार्थ तुरकर, उम्र 36, निवासी भिलाई, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़, के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी डोंगरूटोला (कवेलवाड़ा) गोरेगांव, जिला गोंदिया का रहने वाला है। 22 अगस्त को डोंगरूटोला गोरेगांव से जब आरोपी को हिरासत में लिया गया तो उसने बताया कि उसका अन्नु नरेश ठाकुर के साथ अनैतिक प्रेम संबंध था और चूंकि वह कर्ज में डूबा हुआ था और उसे पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने अपनी पत्नी पूनम और बहन चांदनी, निवासी नेहरू भिलाई, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ और गोंदिया में रहने वाली अपनी रिश्तेदार प्रिया तुरकर के साथ मिलकर अन्नु ठाकुर की हत्या करने और पैसे पाने के लिए मृतका के बेटे धनराज, उम्र 7 महीने को बेचने की साजिश रची थी।
02 अगस्त को अभिषेक सिद्धार्थ तुरकर, अन्नु ठाकुर को भिलाई से मोटर साइकिल पर खजरी फर्म में लाया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। उपरोक्त चारों आरोपियों ने साजिश रचकर अन्नु ठाकुर के बेटे धनराज, उम्र 7 महीने का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार किया और वित्तीय लाभ के लिए सुरेखा रमेश चौहान, प्रिति विकास कडबे, भावेष अशोक बन्सोड, कमल सुकलाल यादव को बेच दिया।
पूरा खुलासा होने के बाद पुलिस ने उक्त अपराध में 22 अगस्त को आरोपीगण अभिषेक सिद्धार्थ तुरकर, श्रीमती पूनम तुरकर, प्रिया तुरकर, सुरेखा रमेश चौहान, प्रीति कड़बे, भावेश अशोक बंसोड़ तथा कमल यादव निवासी गड्ढाटोली गोंदिया को हिरासत में लिया गया है और पुलिस थाने को आगे की कार्यवाही के लिये सौंप दिया है।
ये भी पढ़े: अकोला पुलिस ने कर्तव्य मेले में मारी बाजी, 5 स्वर्ण-7 रजत और 6 कांस्य पदक किए हासिल
दुसरी एक घटना मेंआमगांव पुलिस ने मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ शराब की तस्करी करते हुए झायलो महिंद्रा वाहन क्र. सीजी 07 एएस- 8938 सहित 35 पेटी शराब (गोवा विस्की) कुल मिलाकर 17,23,444 रु. का माल जब्त किया है। उक्त कारवाई 21 अगस्त की शाम की बताई गई है। पोले के ऐन त्यौहार पर स्थानीय पुलिस द्वारा सफलता अर्जित करना सराहनीय कहा जा रहा है।
उपरोक्त कारवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे के मार्गदर्शन में थानेदार तिरुपति राणे, हवालदार मन्यार, राजु गजपुरे, बुधराम मेश्राम, सिपाई नितीन चोपकर, चेतन शेंडे, भागवत कोडापे, विनोद उपराडे, स्वप्निल शेंडे, वाहन चालक योगेश मुनेश्वर ने की है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई ( दुर्ग) वार्ड क्र. 5 निवासी वाहन चालक जुगल किशोर नागवंशी (26) को गिरफ्तार किया है।