विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले से पुरस्कार प्राप्त करते हुए एसपी अर्चित चांडक व अन्य (सौजन्य-नवभारत)
Akola News: अमरावती में 19 से 21 अगस्त तक आयोजित 20वें अमरावती परिक्षेत्रीय पुलिस कर्तव्य मेले में अकोला पुलिस दल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमरावती विभाग का विजेता का पद अपने नाम किया है। अकोला पुलिस दल ने कुल 18 पदक प्राप्त किए है इनमें 5 स्वर्ण, 7 रजत और 6 कांस्य पदक जीतकर अपनी कार्यकुशलता और प्रशिक्षण की उत्कृष्टता का परिचय दिया है।
यह पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को अमरावती पुलिस वसाहत में संपन्न हुआ, जिसमें विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले, अमरावती शहर के पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, अमरावती ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, तथा अकोला के पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
अकोला के पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रकाश झोडगे के नेतृत्व में 19 सदस्यीय टीम गठित की गई थी। इस टीम ने वैज्ञानिक सहायता आधारित जांच विषय पर केंद्रित विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया, जिनमें फॉरेंसिक साइंस, फिंगरप्रिंट विश्लेषण, क्राइम इन्वेस्टिगेशन, कोर्ट जजमेंट टेस्ट, लेबलिंग व पैकिंग, पुलिस पोर्ट्रेट टेस्ट, क्राइम फोटोग्राफी, एंटी राबोडेट चेकिंग, कंप्यूटर अवेयरनेस और डॉग स्क्वाड प्रतियोगिता शामिल थीं। इस टीम ने इन सभी स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और कुल 18 पदक अर्जित किए।
यह भी पढ़ें – बुलढाना में बैलों की जगह ट्रैक्टर पोला, बदला त्योहार का स्वरूप, अनेक स्थानों पर दिखा पर्व का जोश
इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक ने टीम की सराहना करते हुए सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता अकोला पुलिस दल की मेहनत, अनुशासित प्रशिक्षण और समर्पण का परिणाम है। यह उपलब्धि अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।