एसटी, रेलवे फुल-ट्रैवल्स ने बढ़ाया किराया (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gondia News: रोजगार की तलाश में बाहर गए हजारों युवक दिवाली मनाकर अपने परिवार के साथ अब वापस लौट रहे हैं। लेकिन यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि के कारण एसटी बसों और ट्रेनों में क्षमता से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं।
रेलवे ट्रेनों में सीटें फुल हैं और वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है। कई यात्री मजबूरी में वेटिंग टिकट पर ही यात्रा कर रहे हैं। इससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है और रेलवे स्टेशन यात्रियों से खचाखच भरे नजर आ रहे हैं।
इसी तरह, एसटी बसों की सभी सेवाएं भी पूरी तरह भरी हुई हैं। सीटें न मिलने से यात्रियों ने निजी ट्रैवल्स और वाहनों की ओर रुख किया है। हालांकि, निजी ट्रैवल्स संचालकों ने इस स्थिति का फायदा उठाते हुए टिकट दरों में मनमाना इज़ाफा कर दिया है। इसके चलते यात्रियों को सामान्य से अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है, जिससे उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।
ये भी पढ़े: किसान आंदोलन का जंगल पर्यटन पर पड़ा असर, Bor Tiger Reserve जाने वाले सारे मार्ग बंद
रेलवे विभाग ने हाल ही में कुछ हावड़ा–मुंबई और हावड़ा–पुणे मार्गों पर द्वितीय श्रेणी आरक्षण कोचों की संख्या घटाकर वातानुकूलित कोच बढ़ा दिए हैं। दिवाली के त्योहार और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे यात्रियों को राहत देने के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी कोचों की संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही है।