
उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर छेड़ी चुनावी जंग (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Sakoli Municipal Election 2025: आगामी 2 दिसंबर को होने वाले नगर परिषद चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों का प्रचार जोर-शोर से जारी है। पारंपरिक प्रिंट मीडिया पर आचार संहिता के कड़े नियम लागू होने के कारण प्रचार सीमित हो गया है, जबकि फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप स्टेटस, यूट्यूब, रील्स और शॉर्ट वीडियो के माध्यम से अनेक उम्मीदवार अपने प्रचार वीडियो, पोस्टर, घोषणा पत्र और आकर्षक संदेश लगातार साझा कर रहे हैं।
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर विज्ञापन के लिए अनुमति, खर्च का लेखा-जोखा और मंजूरी अनिवार्य होती है। मगर सोशल मीडिया पर कौन-सा प्रचार आधिकारिक है और कौन-सा व्यक्तिगत, इसकी स्पष्ट पहचान करना अक्सर कठिन हो जाता है।
इसी वजह से कई उम्मीदवार सोशल मीडिया को ही मुख्य प्रचार मंच के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे युवा मतदाताओं तक तुरंत पहुंच बनाना आसान हुआ है। यही कारण है कि राष्ट्रीय पार्टियों के साथ-साथ स्वतंत्र उम्मीदवार भी सोशल मीडिया का पूरा लाभ उठा रहे हैं।
कुछ पोस्टों में चुनाव चिन्ह, पार्टी के नाम और खुले तौर पर की जा रही नारेबाजी स्पष्ट दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर मतदाताओं से अपील, कार्यकर्ताओं के रील्स, प्रचार सभाओं के वीडियो और संदेश लगातार प्रसारित किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े: दहशत: गांव में घुसा तेंदुआ, कुत्ते का किया शिकार, पटाखे फोड़कर भगाया
पारंपरिक प्रिंट मीडिया की तुलना में सोशल मीडिया अधिक तेज़, कम खर्चीला और प्रभावी साबित हो रहा है। इसीलिए इस चुनाव में डिजिटल कैंपेन को अधिक कारगर माना जा रहा है। साकोली नगर परिषद चुनाव अब कुछ ही दिनों की दूरी पर है। ऐसे में सोशल मीडिया का यह तेज़ डिजिटल प्रचार और भी गति पकड़ सकता है। आगामी मतदान पर इसका कितना प्रभाव पड़ेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।






