कोहली समाज के ज्ञापन पर विधायक बडोले सकारात्मक (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gondia News: कोहली समाज विकास मंडल, जिला गोंदिया की ओर से अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार बडोले को समाज की विभिन्न मांगों के संदर्भ में विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक बडोले का शाल और श्रीफल देकर सम्मान करने से हुई। इस अवसर पर कोहली समाज के 50 से अधिक सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर कोहली समाज विकास मंडल अध्यक्ष किशोर डोंगरवार, उपाध्यक्ष अमोल मुंगमोडे, राधेश्याम कापगते, हेमकृष्ण संग्रामे, रचना गहाणे, होमराज पुस्तोडे, डा। प्रभाकर गहाणे, लोकपाल गहाणे, चामेश्वर गहाणे, वंदना डोंगरवार, सविता मुंगमोड, चोपराम गोबाडे, दिलीप लोधी, विलास कामगते, अरविंद कापगते, रामदास बोरकर आदि उपस्थित थे।
ज्ञापन के माध्यम से कोहली समाज भवन के निर्माण के लिए निधि स्वीकृत की जाए। अर्जुनी, मोरगांव और नवगांवबांध क्षेत्रों में समाज का व्यापक निवास होने से भवन की तत्काल आवश्यकता है। पूर्व मालगुजारी तालाबों का पुनर्जीवन किया जाए और उनके प्रबंधन में कोहली समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। सरकारी समितियों में समाज का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जाए तथा स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में समाज के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाए।
कोहली समाज को सूक्ष्म अल्पसंख्यक वर्ग में शामिल करने के लिए राज्यस्तर पर पहल की जाए। किसानों की फसलों की समय पर खरीदी, समर्थन मूल्य और भुगतान सुनिश्चित किए जाएं। कर्जमाफी के बाद शेष बोनस से वंचित किसानों को लाभ दिलाया जाए। उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सांसद प्रफुल पटेल की उपस्थिति में समाज की समस्याओं पर विशेष बैठक आयोजित की जाए। इस दौरान विधायक बडोले ने पूर्व मालगुजारी तालाबों के पुनर्जीवन और समाज भवन के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
साथ ही कुछ मुद्दों को ध्यानाकर्षक प्रस्ताव के रूप में विधानसभा में रखने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि समाज के आर्थिक, सामाजिक और कृषि संबंधी प्रश्नों का समाधान समग्र दृष्टिकोण से करना आवश्यक है। तालाबों का पुनर्जीवन स्थानीय समाज की भागीदारी से होना चाहिए। कृषि उपज की खरीदी और भुगतान समय पर होना अत्यंत आवश्यक है। राज्यस्तरीय प्रतिनिधित्व बढ़ाने और सूक्ष्म अल्पसंख्यक दर्जा दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
साथ ही उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सांसद प्रफुल पटेल के साथ शीघ्र बैठक आयोजित कर विस्तृत चर्चा करने का आश्वासन दिया। इस भेंट से कोहली समाज की मांगों को नई दिशा मिली है। विधायक बडोले की सकारात्मक प्रतिक्रिया से समाज में उत्साह और संतोष का वातावरण निर्मित हुआ है।