30 किलो चांदी गबन करने वाले को 48 घंटों के भीतर दबोचा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gondia News: गोंदिया के एक व्यापारी ने गुजरात के राजकोट के थोक व्यापारी से 50 किलो चांदी खरीदी थी। जिसे कुरियर वाहन द्वारा लाया जा रहा था। इसी बीच अज्ञात व्यक्ति ने उसमें से 30 किलो चांदी गबन कर ली। जिसकी शिकायत शहर थाने में की गई थी। शहर पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर रामनगर निवासी आरोपी जिया अली कमर अली सैयद (35) को 48 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से कुल 38 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार, रामनगर निवासी फिर्यादी रोहित रमेश सोनी (36) ने राजकोट, गुजरात के सोना-चांदी व्यापारी से मोबाइल एप्लिकेशन के द्वारा 50 किलो चांदी खरीदी किया। राजकोट गुजरात के व्यापारी ने 30 किलो व 20 किलो चांदी के दो पार्सल तयार कर कुरियर वाहक द्वारा गोंदिया भेज दिया। लेकिन अज्ञात वाहक ने 30 किलो चांदी का पार्सल गायब कर दिया। फिर्यादी की शिकायत पर शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने वीआईपी पार्सल सर्विस, बाड़ी नागपुर, बजाज नगर भंडारा, तुमसर, तिरोड़ा, शेखावत ट्रान्सपोर्ट गोंदिया की गहन जांच की। जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर रामनगर निवासी आरोपी जिया अली कमर अली सैयद (35) को हिरासत में लिया गया। उसकी गहनता से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबुल किया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 38 लाख रुपए कीमत की 30 किलो चांदी, 30 हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल क्र. एमएच 35 – एक्यू 0382 ऐसे कुल 38 लाख 30 हजार रु। का माल जब्त किया गया।
ये भी पढ़े: कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी, अहेरी के शिक्षक दंपत्ति को ठगों ने लगाया 25 लाख का चूना
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बानकर के मार्गदर्शन में शहर थाने के पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते, डीबी टीम के पुलिस उपनिरीक्षक अनिल डोंगरवार, घनश्याम थेर, हवलदार कवलपालसिंग भाटिया, सतिश शेंडे, सुदेश टेंभरे, निशिकांत लोंदासे, प्रमोद चव्हाण, दीपक रहांगडाले, सिपाही सुभाष सोनवाने, दिनेश बिसेन, अशोक रहांगडाले, कुणाल बारेवार, मुकेश रावते, प्रमोद शेंडे, सोनु नागपुरे, राकेश वंजारी, अजय बोपचे, सनोज सपाटे ने की।