महाराष्ट्र टेट (सौजन्य-IANS, कंसेप्ट फोटो)
Gondia District Collector: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (MAHATET)-2025 जिले में 23 नवंबर 2025 को जिला मुख्यालय के कुल 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा योजनाबद्ध और पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाए ऐसे निर्देश जिलाधीश प्रजीत नायर ने जिलाधीश कार्यालय सभागृह में MAHATET-2025 के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए।
बैठक में जिप सीईओ मुरुगानंथम, शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) विशाल डोंगरे, उप शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) ज्ञानेश्वर दिघोरे, DIAT प्राचार्य राजकुमार हिवारे और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। नायर ने कहा कि उक्त परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित विभाग आवश्यक सावधानी बरतें, तथा परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करें। परीक्षा अवधि में गोपनीयता और सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।
परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड और पुलिस की मौजूदगी हो। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, वाईफाई सिग्नल, जैमर आदि प्रतिबंधित हों, परीक्षा केंद्र पर सभी भौतिक सुविधाएं, मानव बल की नियुक्ति, शौचालयों की साफ-सफाई, दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए अलग से सुविधाएं उपलब्ध हों, तथा इन सभी सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में केंद्र संचालकों और पर्यवेक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए, ऐसे सुझाव नायर ने इस अवसर पर दिए।
जिलाधीश नायर द्वारा निर्देश दिया गया कि जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए और उसमें वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें। परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए गोंदिया तहसील कार्यालय की दो मोबाइल टीमें तैयार रखने के लिए तहसीलदारों को आदेश दिया गया। परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा सामग्री सावधानीपूर्वक एकत्रित की जाए। जिलाधीश ने परीक्षार्थियों से किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस अकेले लड़ेगी BMC चुनाव, हाईकमान ने दी छूट! महाविकास आघाड़ी में मचा बवाल…तो सामने आए सपकाल
गोंदिया जिले में, MAHA TET 2025 परीक्षा 23 नवंबर 2025 को जिला मुख्यालय के कुल 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इन परीक्षा केंद्रों में से 16 परीक्षा केंद्रों पर सुबह और दोपहर के सत्र में परीक्षा होगी और एक परीक्षा केंद्र पर दोपहर के सत्र में परीक्षा होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस परीक्षा की पूरी कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। बैठक में बताया गया कि महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद, पुणे द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार दिव्यांग उम्मीदवारों को सुविधाएं प्रदान करने की सलाह दी गई है।