e-KYC के लिए बैठी महिलाएं (फोटो नवभारत)
Ladki Bahin Yojana e-KYC Issues: महाराष्ट्र सरकार ने लाडली बहन योजना में ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। इस ऑनलाइन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का आह्वान सरकार द्वारा किया गया है। लेकिन वहीं लाडली बहन ई-केवाईसी पोर्टल लगातार व्यस्त बता रहा है। वहीं एरर के चलते ई-केवाईसी प्रक्रिया नहीं हो पा रही है। ऐसे में लाडली बहनों को योजना से वंचित रह जाने का डर सता रहा है।
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने लाडली बहन योजना में ई-केवाईसी बंधनकारक कर दिया है। योजना का लाभ उठाने के लिए लाडली बहनों को यह प्रक्रिया ऑनलाइन करना जरूरी है। जिसके लिए सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहन ई-केवाईसी पोर्टल ऐप बनाया है।
इस विशेष ऐप के माध्यम से यह ऑनलाइन प्रक्रिया करनी है। उल्लेखनीय है कि एक ओर महाराष्ट्र सरकार द्वारा यह ऑनलाइन प्रक्रिया घर बैठे अपने मोबाइल में भी किए जाने की बात कही जा रही है। ऐसे में हजारों लाडली बहने इस ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरी करने में लगीं हुई है।
वहीं दूसरी ओर प्रक्रिया जल्द पुरी नहीं करने पर लाभ से वंचित रह जाने की बात सोशल मीडिया पर की जा रही है। ऐसे में हजारों की संख्या में महिलाएं रात-रात भर जाकर प्रक्रिया पूरी करने में लगी हुई है। लेकिन ऐप में लगातार समस्या आ रही है, वहीं एरर आने से ओटीपी तक नहीं आ पा रही है।
गोंदिया के गोरेगांव तहसील में इन दिनों ई-केवाईसी को लेकर लाडली बहनें परेशान हो रही है। परेशान लाडली बहनें सेतु केंद्रों के चक्कर काट रही है। लेकिन सेतु केंद्रो में भी यही स्थिति है। बार-बार कोशिश करने पर भी ई-केवाईसी ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं हो रही है।
यह भी पढ़ें:- बाघ देखने जेब करनी होगी ढीली, ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व की सफारी होगी महंगी, देखें नई रेट लिस्ट
अधिकतर लाडली बहनों की ई-केवाईसी अभी अधूरी है। अक्टूबर महीने में दिवाली हैं। ऐन त्योहारों के मौके पर योजना के लाभ से वंचित रह जाने का डर लाडली बहनों को सता रहा है। जिसे लेकर हजारों महिलाओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
नेटवर्क और पोर्टल की समस्याओं पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। विगत कुछ महीनों से विविध सरकारी पोर्टलों जिसके विद्यार्थी से संबंधित साइट्स और किसानों से संबंधित है उसमें नेटवर्क और अन्य बाधाएं देखने को मिली है। जिससे लाभार्थियों को विविध योजना के लिए मसक्कत करनी पड़ रही है।