मुंबई, ठाणे में अलर्ट (pic credit; social media)
Thane Yellow-Orange Alert: मुंबई और आसपास के जिलों में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र का असर महाराष्ट्र तक दिखने वाला है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 26 से 28 सितंबर के बीच राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होगी। सबसे ज्यादा असर मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से रविवार तक लगातार बारिश का दौर चल सकता है। मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों में शुक्रवार यानी 26 सितंबर को येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इसके बाद शनिवार और रविवार को हालात और बिगड़ सकते हैं, इसलिए इन तीनों जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। वहीं पालघर जिले में तीनों दिन येलो अलर्ट लागू रहेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है। भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलभराव, यातायात अव्यवस्था और लोकल ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ सकता है। मुंबई महानगरपालिका और ठाणे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम विभाग की चेतावनी को हल्के में न लें और सावधानी बरतें।
पिछले दिनों हुई बारिश के चलते कई जगहों पर सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं और नाले उफान पर आ चुके हैं। ऐसे में लगातार तीन दिन की भारी बारिश लोगों की मुश्किलें और बढ़ा सकती है। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी कहा है कि समुद्र किनारे जाने से बचें और जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।
याद दिला दें कि इस साल मानसून की शुरुआत से ही मुंबई और ठाणे में कई बार बारिश ने कहर बरपाया है। लोकल ट्रेनें लेट हुईं, फ्लाइट्स डायवर्ट करनी पड़ीं और ट्रैफिक जाम ने लोगों की कमर तोड़ दी। ऐसे में एक और राउंड की भारी बारिश से मुंबईकरों की टेंशन बढ़ना तय है।
फिलहाल मौसम विभाग ने साफ किया है कि अगले 72 घंटे बेहद अहम होंगे। लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और हालात बिगड़ने पर अलर्ट को रेड भी किया जा सकता है। इसलिए मुंबई और ठाणे के लोगों को अभी से सतर्क रहना होगा।