Migratory Birds Gondia:नववर्ष पर गोंदिया जिला (सोर्सः सोशल मीडिया)
Gondia Tourism: नववर्ष के अवसर पर जिले के अधिकांश पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है। गोंदिया तहसील में स्थित झिलमिली और परसवाड़ा तालाब में आए विदेशी मेहमान पक्षी पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रहे हैं। इसके साथ ही नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प, बड़े जलाशय और पांगड़ी का प्राकृतिक सौंदर्य देखने के लिए भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।
घनी वादियां, सघन जंगल और पहाड़ियों के मनमोहक नजारों के बीच लोग पिकनिक मनाते नजर आ रहे हैं। पिकनिक स्पॉट्स पर फैली हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है।
सड़क अर्जुनी और अर्जुनी मोरगांव तहसील में फैला नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प लंबे समय से पर्यटकों का पसंदीदा स्थल रहा है। यहां आने वाला हर सैलानी बाघों के दर्शन की इच्छा रखता है, हालांकि बाघ दर्शन केवल खुशनसीब लोगों को ही हो पाता है। इसके बावजूद विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों को प्राकृतिक वातावरण में विचरण करते देखना प्रकृति प्रेमियों के लिए अविस्मरणीय अनुभव होता है।
गोंदिया तहसील के ग्राम परसवाड़ा और झिलमिली में स्थित जैवविविधता से भरपूर बड़े तालाबों में इन दिनों देशी और विदेशी पक्षियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इन्हें देखने के लिए प्रतिदिन सुबह और शाम बड़ी संख्या में पक्षी प्रेमी यहां पहुंचते हैं। ये विदेशी मेहमान पक्षी एक निश्चित अवधि तक यहां प्रवास करते हैं और फरवरी माह तक अपने-अपने गंतव्यों की ओर लौट जाते हैं।
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र की 12 जिला परिषद और 125 पंचायत समितियों के इलेक्शन पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगा चुनाव
गोंदिया शहर से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पांगड़ी जलाशय युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। यहां का शांत जलाशय, आसपास की पहाड़ियां और प्राकृतिक दृश्य पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। पर्यटक यहां प्रकृति का आनंद लेने के साथ-साथ यादगार पलों को कैमरे में कैद करते नजर आते हैं।
जिले की आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित तहसील सालेकसा के दरेकसा परिसर में स्थित हाजराफॉल वर्षभर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है। वन पर्यटन समिति द्वारा इस क्षेत्र की देखरेख की जाती है। पहाड़ों से गिरता झरना और चारों ओर फैली हरियाली पर्यटकों को सहज ही अपनी ओर खींच लेती है। बच्चों और युवाओं के लिए यहां साहसिक पर्यटन की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। मुख्य सड़क से लगभग एक किलोमीटर अंदर स्थित इस जलप्रपात को देखने के लिए जिले के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी पर्यटक पहुंच रहे हैं।